Friday, Mar 29 2024 | Time 16:16 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक विस उपचुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेंगे: कुमारस्वामी

कर्नाटक विस उपचुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेंगे: कुमारस्वामी

मैसुरु, 24 सितम्बर (वार्ता) जनता दल सेक्युलर(जद-एस) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य विधानसभा की 15 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेगी।

श्री कुमारस्वामी ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा,“ पार्टी ने विधानसभा की सभी 15 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है । पार्टी उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रुप दे रही है।”

कर्नाटक विधानसभा की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होगा और नतीजे 24 अक्टूबर को आयेंगे।

राज्य में जनता दल सेक्युलर और कांग्रेस की गठबंधन सरकार के पतन के बाद यह उपचुनाव हो रहे हैं । श्री कुमारस्वामी ने कहा,“ उपचुनाव राज्य में सभी राजनीतिक दलों के लिए ‘अग्नि परीक्षा’ होगी । चौबीस अक्टूबर को परिणाम आयेंगे , तब तक इंतजार करिये । नतीजों के बाद नाटक शुरु होगा । पार्टी उपचुनाव में स्थानीय कार्यकर्ताओं को टिकट देगी।”

गौरतलब है कि जद-एस अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने भी कांग्रेस के साथ किसी प्रकार के गठबंधन से इंकार किया है।

कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटें कांग्रेस और जद-एस के इस्तीफा देने वाले विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने के बाद रिक्त है।

दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री एस सिद्धारामैया ने भी कहा है कि पार्टी राज्य विधानसभा के उपचुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेगी।

मिश्रा टंडन

वार्ता

More News
माकपा ने की बिप्लब के निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर की शिकायत

माकपा ने की बिप्लब के निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर की शिकायत

29 Mar 2024 | 3:29 PM

अगरतला 29 मार्च (वार्ता) त्रिपुरा में विपक्षी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शुक्रवार को पश्चिम त्रिपुरा संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. विशाल कुमार के खिलाफ चुनाव आयोग (ईसीआई) का रुख किया और उन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव का नामांकन पत्र स्वीकार करते समय चुनाव नियमों के उल्लंघन करने का आरोप लगाया।

see more..
किशन रेड्डी को लोस चुनाव में राजग के 370 से 400 सीटें हासिल का भरोसा

किशन रेड्डी को लोस चुनाव में राजग के 370 से 400 सीटें हासिल का भरोसा

29 Mar 2024 | 3:32 PM

हैदराबाद, 29 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने विश्वास जताया है कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ साझीदारी में 370 और 400 सीटें हासिल करेगी।

see more..
image