Friday, Mar 29 2024 | Time 01:39 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक को अगले तीन वर्षों में मिलेगी एम्स की सौगात

कर्नाटक को अगले तीन वर्षों में मिलेगी एम्स की सौगात

बेंगलुरु, 19 मई (वार्ता) कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने बताया कि कर्नाटक में जल्द ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) बनने जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “ मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया जी को कर्नाटक में एआईआईएमएस स्थापित करने का भरोसा देने के लिए धन्यवाद देता हूं। इससे राज्य को बहुत लाभ होगा और स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

इससे पहले, डॉ सुधाकर ने श्री मांडविया के साथ एक बैठक में कर्नाटक में एम्स बनाये जाने को लेकर एक प्रस्ताव दिया था। इसके साथ ही राज्य सरकार निमहंस में एक पॉलीट्रोमा केंद्र तथा स्नातकोत्तर संस्थान स्थापित करेगी। इसके लिए रिपोर्ट को स्थायी वित्त समिति के पास भेज दिया गया है।

क्यालासनाहल्ली में हेन्नूर मुख्यमार्ग पर 489 करोड़ रुपये की लागत से गले तीन वर्षों में 538 विस्तरों वाला यह संस्थान बनाया जायेगा।

सं सोनिया

वार्ता

image