खेलPosted at: Sep 21 2024 8:37PM कार्तिकेय का करिश्मा,भारत के लड़कों ने आस्ट्रेलिया को हराया
पुडुचेरी 21 सितंबर (वार्ता) केपी कार्तिकेय (85 नाबाद,दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन और मोहम्मद आमान (58 रन) की कप्तानी पारी की मदद से भारत अंडर 19 टीम ने शनिवार को यहां खेले गये पहले एक दिवसीय अंडर 19 मुकाबले में आस्ट्रेलिया अंडर19 को सात विकेट से रौंद दिया।
आस्ट्रेनिया ने पहले खेलते हुये 49.4 ओवर हुये 184 रन जोड़े जिसके जवाब में भारत ने विजय लक्ष्य 36 ओवर में प्राप्त कर लिया। कार्तिकेय को मैच के अंत में प्लेयर आफ द मैच के सम्मान से नवाजा गया।
आस्ट्रेलिय के 184 रन के आसान लक्ष्य के बावजूद भारत ने एक समय अपने तीन अहम विकेट 32 रन पर खो दिये थे मगर नये बल्लेबाज कार्तिकेय ने कंगारु आक्रमण का दिलेरी से सामना किया और कप्तान के साथ मिल कर विजय लक्ष्य को बौना कर दिया। कार्तिकेय ने अपनी अविजित पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाये जबकि कप्तान ने संयम बरतते हुये अपनी टीम को विजय दिलायी।
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने गजब का प्रदर्शन किया। एक समय आस्ट्रेलिया तीन विकेट 77 रन पर खोने के बावजूद अपर हैंड था मगर मो एनान ने मात्र 32 रन पर चार विकेट निकाले और अपनी टीम की जीत का मार्ग प्रशस्त किया।
प्रदीप
वार्ता