Friday, Apr 19 2024 | Time 23:04 Hrs(IST)
image
खेल


करुणारत्ने का शतक, श्रीलंका को मिली जीत और 60 अंक

करुणारत्ने का शतक, श्रीलंका को मिली जीत और 60 अंक

गाले, 18 अगस्त (वार्ता) कप्तान दिमुथ करुणारत्ने की 122 रन की जबरदस्त शतकीय पारी के दम पर मेजबान श्रीलंका न्यूजीलैंड को पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन दिन रविवार को छह विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। श्रीलंका को इस जीत से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 60 अंक मिले।

श्रीलंका को जीत के लिए 268 रन का लक्ष्य मिला जिसका पीछा करते हुए उसने चौथे दिन का समाप्त होने तक बिना कोई विकेट खोए 133 रन बना लिए थे।श्रीलंका ने चार विकेट 268 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। करुणारत्ने ने 243 गेंदों पर 122 रन की मैच विजयी पारी में छह चौके और एक चौका लगाया। करुणारत्ने को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत पर 60 अंक मिलते हैं।

मैच के आखिरी दिन सुबह करुणारत्ने ने 71 रन और लाहिरू तिरिमाने ने 57 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। श्रीलंका का स्कोर 161 रन पहुंचा था कि तिरिमाने आउट हो गए। तिरिमाने ने 163 गेंदों पर 64 रन में चार चौके लगाए। उन्हें विलियम समरविले ने आउट किया। करुणारत्ने और तिरिमाने के बीच पहले विकेट के लिए 161 रन की साझेदारी हुई।

कुशल मेंडिस 10 रन बनाकर एजाज पटेल का शिकार बने। 31 वर्षीय करुणरत्ने अपना नौंवां शतक बनाने के बाद टीम के 218 के स्कोर पर आउट हुए। करुणारत्ने का विकेट टिम साउदी ने लिया। कुशल परेरा ने 19 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 23 रन बनाये और श्रीलंका को जीत के करीब पहुंचा दिया। परेरा को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया। एंजेलो मैथ्यूज़ ने नाबाद 28 और धनंजय डिसिल्वा ने नाबाद 14 रन बनाकर टीम को छह विकेट से जीत दिला दी।

संक्षिप्त स्कोर:

न्यूजीलैंड: 249 और 285

श्रीलंका: 267 और 268/4

राज

वार्ता

More News
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 10:57 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल और इसके बाद एक अन्य सेमीफाइनल में मुकाबले में अमन सहरावत को शुक्रवार को पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग हारकर एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
image