IndiaPosted at: Apr 27 2017 5:15PM सेना के कैंप पर आतंकवादी हमला, तीन जवान शहीद, दो आतंकवादी ढ़ेर
श्रीनगर/नई दिल्ली, 27 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के पंजगाम स्थित सेना के शिविर पर आज फिदायीन आतंकवादियों ने आज तड़के भीषण हमला किया जिसमें सेना के एक कैप्टन और दो जवान शहीद हो गये, जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी भी मारे गये। सेना के सूत्रों ने हमले में सेना के एक कैप्टन, एक जेसीओ और एक जवान के शहीद होने की पुष्टि की है। हमले में छह जवान भी घायल हुए हैं जिन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। सेना के अनुसार आतंकवादियों ने तड़के साढ़े चार बजे अंधेरे का फायदा उठाकर शिविर पर हमला किया। सेना की ओर से तुरंत जवाबी कार्रवाई की गयी जिसमें दो अातंकवादी ढ़ेर हो गये। सूत्रों के अनुसार संभवत: एक आतंकवादी शिविर में घुसने में सफल हो गया है और उसे दबोचने के लिए समूचे शिविर में अभियान चलाया जा रहा है। अंतिम खबर मिलने तक अभियान जारी है। शिविर के आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। संजीव सोनू अमित वार्ता