Thursday, Apr 18 2024 | Time 23:48 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


भूस्खलन के कारण कश्मीर राजमार्ग बंद

भूस्खलन के कारण कश्मीर राजमार्ग बंद

श्रीनगर 31 जुलाई (वार्ता) देश के अन्य हिस्सों से कश्मीर घाटी को जोड़ने वाले श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को बुधवार को भूस्खलन और कई स्थानों में बारिश होने के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया।

यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया जम्मू के भगवती नगर से बालटाल और पहलगाम आधार शिविर की ओर जाने वाले राजमार्ग पर भूस्खलन होने के कारण श्रद्धालुओं के लिए अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है।मंगलवार शाम से राजमार्ग के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं को ले जा रहे कई हजार वाहन फंसे हुए हैं।

अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि रामबन और रामसु के बीच कई स्थानों पर बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, विशेषकर पेंटहाल और डिगडोल में मंगलवार रात से अधिकारियों ने वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

उन्होंने कहा सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के पास राजमार्ग के रखरखाव की जिम्मेदारी है और भूस्खलन के कारण रास्ते से आये मलबे को हटाने के लिए तत्काल प्रभाव से आधुनिक मशीनों और मजदूरों को लगाया गया है।ऊंची चोटियों से पत्थर गिरने और रह-रहकर भूस्खलन होने से सड़क साफ करने के अभियान में व्यवधान पड़ रहा है।

जम्मू से कश्मीर के आधार शिविर के लिए आज सुबह से किसी भी यात्री को जाने की अनुमति नहीं दी गयी। इसी प्रकार बाबा बर्फानी के दर्शन करने के बाद जम्मू की और वापस लौट रहे श्रद्धालुओं को भी रोक दिया गया है। ज्यादातर श्रद्धालुओं को पंथा चौक के अस्थायी शिविर में रोका गया है।

राजमार्ग के बंद होने के कारण तीर्थ यात्रियों के वाहन सहित कई हजार वाहन एवं आवश्यक सामग्री ले जा रहे ट्रक राजमार्ग में फंसे हुए हैं। भारी वाहनों को एक ओर से जाने की अनुमति है जबकि हल्के वाहनों को दोनों ओर से आने जाने की इजाजत है। अमरनाथ यात्रा और और सुरक्षा बलों के काफिले गुजरने के बाद दोपहर में नागरिक वाहनों को जाने की अनुमति दी गयी है।

उप्रेती आशा

वार्ता

More News
सिन्हा ने की उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की समीक्षा बैठक

सिन्हा ने की उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की समीक्षा बैठक

18 Apr 2024 | 10:52 PM

जम्मू, 18 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को उद्योग और वाणिज्य विभाग तथा भूविज्ञान एवं खनन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

see more..
जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बारिश, हल्की बर्फबारी के आसार

जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बारिश, हल्की बर्फबारी के आसार

18 Apr 2024 | 6:45 PM

श्रीनगर, 18 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान व्यापक बारिश और हल्के हिमपात के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

see more..
श्रीनगर लोस सीट के लिए अधिसूचना जारी

श्रीनगर लोस सीट के लिए अधिसूचना जारी

18 Apr 2024 | 6:43 PM

श्रीनगर, 18 अप्रैल (वार्ता) श्रीनगर लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान के लिए रिटर्निंग अधिकारी ने गुरुवार को अधिसूचना जारी की।

see more..
महबूबा, अल्ताफ ने लोस सीट के लिए नामांकन पत्र किये दाखिल

महबूबा, अल्ताफ ने लोस सीट के लिए नामांकन पत्र किये दाखिल

18 Apr 2024 | 6:32 PM

श्रीनगर, 18 अप्रैल (वार्ता) केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता मियां अल्ताफ ने गुरुवार को अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

see more..
image