Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:59 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केसीआर ने नरसिंगी में हरे कृष्णा हेरिटेज टावर की रखी आधारशिला

केसीआर ने नरसिंगी में हरे कृष्णा हेरिटेज टावर की रखी आधारशिला

हैदराबाद 08 मई (वार्ता) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने सोमवार को हैदराबाद शहर के बाहरी इलाके नरसिंगी में 200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ‘हरे कृष्णा हेरिटेज टावर’ की आधारशिला रखी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरे कृष्णा हेरिटेज टॉवर छह एकड़ के भूखंड पर फैला होगा और गगनचुंबी मंदिर की ऊंचाई 400 फुट होगी। इसमें श्री श्री राधा कृष्ण और श्री वेंकटेश्वर स्वामी के मंदिर होंगे। राधा कृष्ण मंदिर के हॉल में एक बार में 1500 भक्त बैठ सकेंगे और मंदिर की वास्तुशिल्प का आनंद ले सकेंगे। पत्थर से बने वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का प्राकार 37,000 वर्ग फुट फैला होगा और यह विश्व प्रसिद्ध तिरुमाला मंदिर के डिजाइन की तरह बना है। यह परिसर काकतीय वास्तुकला तत्वों के रूप में तेलंगाना विरासत को भी उजागर करेगा।

मंदिर में नवीनतम तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। भगवान कृष्ण की किंवदिंतियों को मनोरम ढंक से प्रस्तुत करने के लिए होलोग्राम, लेज़र प्रोजेक्शन का प्रयोग कर मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा। अन्नदानम हाल में एक बार में 500 भक्त अन्न प्रसादम ग्रहण कर पाएंगे।

संजय, उप्रेती

वार्ता

image