Saturday, Dec 14 2024 | Time 12:04 Hrs(IST)
image
बिजनेस


केदार लेले बने कैस्‍ट्रॉल इंडिया के प्रबंध निदेशक

केदार लेले बने कैस्‍ट्रॉल इंडिया के प्रबंध निदेशक

नयी दिल्ली 05 नवंबर (वार्ता) लुब्रिकेंट बनाने वाली प्रमुख कंपनी कैस्‍ट्रॉल इंडिया लिमिटेड ने केदार लेले को अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्‍त किया है।

श्री केदार लेले ने इस पद पर संदीप सांगवान का स्थान लिया है। श्री सांगवान को कैस्‍ट्रॉल का ग्‍लोबल सीएमओ बनाया जाएगा।

कैस्‍ट्रॉल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष राकेश माखीजा ने कहा, ‘‘हम कैस्‍ट्रॉल इंडिया में केदार का स्‍वागत करते हुए बहुत खुश हैं। पेचीदा बाजारों में तरक्‍की करने और बड़ी टीमों का नेतृत्‍व करने में उनका गहन अनुभव उन्‍हें कैस्‍ट्रॉल इंडिया का संचालन करने के लिये हमारी पहली पसंद बनाता है। मैं संदीप का भी धन्‍यवाद करूंगा, क्‍योंकि पिछले कुछ वर्षों में उन्‍होंने बेजोड़ नेतृत्‍व का परिचय दिया है। उनके योगदान से बाजार में हमारी स्थिति काफी मजबूत हुई है और हम इस नई वैश्विक भूमिका में उनके सफल होने की कामना करते हैं।’’

श्री लेले ने कहा, ‘‘लुब्रिकेंट्स के उद्योग में कैस्‍ट्रॉल एक जाना-पहचाना ब्रांड है और मैं कैस्‍ट्रॉल इंडिया की तरक्‍की तथा कायाकल्‍प के अगले चरण में उसका नेतृत्‍व करने को लेकर बहुत उत्‍साहित हूं। मेरे लिये सबसे बड़ी प्राथमिकता हमारे पोर्टफोलियो का विस्‍तार करना और डिप्‍लॉयमेंट के असरदार मॉडल से कारोबार में वृद्धि करना होगी।’’

कंपनी ने कहा कि श्री केदार लेले हिन्‍दुस्‍तान यूनिलिवर लिमिटेड (एचयूएल) में दो दशकों का शानदार करियर बिताने के बाद कैस्‍ट्रॉल इंडिया से जुड़े हैं। एचयूएल में वह कार्यकारी निदेशक थे और उन पर दक्षिण एशिया में बिक्री एवं ग्राहक विकास की जिम्‍मेदारी थी। श्री लेले के पास उच्‍च-स्‍तर का प्रदर्शन करने वाली टीमों को चलाने, वृद्धि और नवाचार को बढ़ावा देने की गहन विशेषज्ञता है। इसके साथ केदार ऑटोमोटिव तथा लुब्रिकेंट्स के विकसित हो रहे उद्योग में कैस्‍ट्रॉल इंडिया के भविष्‍य को दिशा देने में एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

सूरज

वार्ता

More News
इनोवेशन एंड इम्पैक्ट समिट में 36 देशों के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

इनोवेशन एंड इम्पैक्ट समिट में 36 देशों के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

14 Dec 2024 | 12:34 AM

नयी दिल्ली 13 दिसंबर (वार्ता) नवाचार, स्थिरता और सामाजिक प्रभाव पर रूपांतरकारी चर्चाओं में 36 देशों के 350 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग और इस क्षेत्र को गति देने पर चर्चा की।

see more..
रिलायंस के हैमलीज़ खिलौना ब्रांड ने इटली  में खोला चौथा स्टोर

रिलायंस के हैमलीज़ खिलौना ब्रांड ने इटली में खोला चौथा स्टोर

13 Dec 2024 | 8:08 PM

मुंबई 13 दिसंबर (वार्ता) उद्योगपति मुकेश अंबानी की पेट्रोलियम समेत विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस से जुड़े अंतरराष्ट्रीय खिलौना ब्रांड हैमलीज़ ने इटली में अपने चौथे स्टोर की शुरूआत की है।

see more..
उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने 17 डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों को दिए नोटिस

उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने 17 डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों को दिए नोटिस

13 Dec 2024 | 8:04 PM

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (वार्ता) केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने उपभोक्ता संरक्षण के नियम कायदों के उल्लंघन के आरोप में डारेक्ट सेलिंग कारोबार करने वाली 17 फर्मों को नोटिस जारी किया है जिनमें से से 13 संस्थाओं के खिलाफ जांच की कार्रवाई शुरू की गयी है।

see more..
वीटीपी रियल्टी ने ईज़बज़ प्लेटफॉर्म के साथ की साझेदारी

वीटीपी रियल्टी ने ईज़बज़ प्लेटफॉर्म के साथ की साझेदारी

13 Dec 2024 | 8:00 PM

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (वार्ता) फुल-स्टैक पेंमेंट सॉल्यूशन प्लेटफ़ॉर्म ईज़बज़ ने वीटीपी रियल्टी को पेमेंट सिस्टम समाधान उपलब्ध कराया है और दावा है कि इससे रियल्टी कंपनी के बुकिंग कलेक्शन में वृद्धि और लेन-देन के काम में मानवीय प्रयास की जरूरत कम हुई है।

see more..
सरकार राजकोषीय मजबूती के रास्ते पर बनी रहेगी:केयरएज रेटिंग्स

सरकार राजकोषीय मजबूती के रास्ते पर बनी रहेगी:केयरएज रेटिंग्स

13 Dec 2024 | 7:52 PM

मुंबई, 13 दिसंबर (वार्ता) केयरएज रेटिंग्स का अनुमान है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के समक्ष चुनौतियों के बावजूद सरकार आने वाले समय में भी राजकोषीय मजबूती की राह पर बढ़ेगी और देश की आर्थिक वृद्धि दर इस समय कुछ मद्धिम पड़ने के बावजूद निकट भविष्य में स्वस्थ रहेगी।

see more..
image