Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:20 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


दूसरे राज्यों से बिहार आने वालों के लिए प्रखंड स्तर पर रखें क्वारंटाइन केंद्र की व्यवस्था : नीतीश

दूसरे राज्यों से बिहार आने वालों के लिए प्रखंड स्तर पर रखें क्वारंटाइन केंद्र की व्यवस्था : नीतीश

पटना 06 अप्रैल (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच संक्रमण की तेज रफ्तार वाले राज्यों से बिहार आने वाले लोगों के लिए अधिकारियों को प्रखंड स्तर पर क्वारंटाइन केंद्र की व्यवस्था तैयार रखने का आज निर्देश दिया।

श्री कुमार ने मंगलवार को यहां कोविड-19 से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि देश के अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से फैल रहे हैं। उन राज्यों से बिहार के लोगों के वापस आने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रखंड स्तर पर क्वारंटाइन केंद्र की व्यवस्था भी तैयार रखें। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में कोरोना के मामले हैं, वहां कंटेनमेंट जोन बनाकर काम करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस बात का आकलन करें कि कोरोना के मामले क्यों बढ़ रहे हैं। नये मामले किन क्षेत्रों में हैं, वहां कौन लोग बाहर से आये हैं, इन सब बातों की पूरी जानकारी रखें। उन्होंने कहा कि बाहर से आनेवाले लोगों एवं उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों पर भी नजर रखें।

सूरज शिवा

जारी (वार्ता)

More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image