Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:26 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


संभावित बाढ़ से निपटने की पूरी तैयारी रखें : नीतीश

संभावित बाढ़ से निपटने की पूरी तैयारी रखें : नीतीश

पटना 28 सितंबर (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में पिछले चौबीस घंटे से लगातार कहर बनकर बरप रही भारी बारिश से नदियों के जलस्तर में हो रही वृद्धि के कारण संभावित बाढ़ से निपटने के लिये पूरी तैयारी रखने का आज निर्देश दिया।

श्री कुमार ने भारी बारिश से उत्पन्न भयावह स्थिति को देखते हुए यहां सरदार पटेल भवन में आपदा प्रबंधन की आपात बैठक बुलाई और वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, वैशाली, सारण, सीवान एवं गोपालगंज जिले के जिलाधिकारियों से संबद्ध नदियों के जलस्तर की स्थिति एवं वर्षापात की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि नदियों के जलस्तर में वृद्धि की स्थिति को देखते हुए बाढ़ की संभावना के लिए सभी जिलाधिकारी राहत शिविर के लिए स्थान का चयन कर लें। उन्होंने अधिकारियों को स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी रखें।

सूरज

जारी (वार्ता)

image