Friday, Mar 29 2024 | Time 19:44 Hrs(IST)
image
खेल


लॉकडाउन में खुद को फिट रखना पहली प्राथमिकता: नीलकांत

लॉकडाउन में खुद को फिट रखना पहली प्राथमिकता: नीलकांत

बेंगलुरु, 08 मई (वार्ता) भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मिडफील्डर नीलकांत शर्मा ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान उनकी टीम की पहली प्राथमिकता खुद को फिट रखना है।

कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है जो 17 मई तक चलेगा। नीलकांत ने कहा कि पूरी टीम के खिलाड़ी इस दौरान बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के अपने कमरों में विभिन्न व्यायाम करते हैं।

25 वर्षीय मिडफील्डर ने कहा, “इसमें कोई शक नहीं कि पिछले कुछ महीने हम सबके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं। जब से लॉकडाउन लगा है हमने हरसंभव तरीके से ट्रेनिंग की कोशिश की है। बैंड जैसे उपकरण के सहारे हम अपने कमरों में विभिन्न व्यायाम करते हैं।”

नीलकांत ने कहा, “भविष्य में विभिन्न परिस्थितियों के बीच खेलने में फिटनेस एक बड़ी भूमिका अदा करेगा। हम पुशअप, क्रंचेस और सिटअप करते हैं। हमारे साइंटिफिक सलाहकार रॉबिन आर्केल ने कुछ फिटनेस कार्यक्रम तय किए हैं जो हमारी फिटनेस बरकरार रखने में काफी मददगार साबित होंगे।”

    2018 में हुए पुरुष हॉकी विश्वकप और 2019 एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर्स के लिए टीम में शामिल रहे नीलकांत को भरोसा है कि बड़े टूर्नामेंटों में खेलने का उनका अनुभव अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक में उनके लिए मददगार साबित होगा।

मणिपुर के नीलकांत ने कहा, “मैं पिछले तीन वर्षों से अंतरराष्ट्रीय सर्किट में हूं और हॉकी विश्वकप तथा ओलंपिक क्वालीफायर्स जैसे बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं। इतना अनुभव हासिल कर मुझे काफी अच्छा लगता है और यह अगले साल होने वाले ओलंपिक में मेरे लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। मैंने शांत रहना और दबाव में खेलना सीखा है और मैं टीम में अपने रोल को बखूबी समझता हूं।”

मिडफील्डर ने कहा कि इस क्षेत्र में उनका टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और हार्दिक सिंह के साथ तालमेल बेहतर रहा है। उन्होंने कहा, “जिस तरह मैं और मनप्रीत फील्ड में तालमेल रखते हैं वो बेहतरीन है। मनप्रीत अपने खेल से हम सभी लोगों को प्रेरित करते हैं और उनकी कोशिश रहती है कि टीम में शामिल सभी खिलाड़ी अपना योगदान दें।”

नीलकांत ने कहा, “मेरे हार्दिक के साथ भी अच्छे संबंध हैं। हम एक दूसरे के खेल को अच्छे से समझते हैं और एक दूसरे का समर्थन करते हैं। हमारे बीच कुछ समय से अच्छा तालमेल चल रहा है और मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द ही अभ्यास शुरु होने पर हम इस लय को बनाए रखेंगे।”

शोभित राज

वार्ता

More News
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराया

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराया

29 Mar 2024 | 7:27 PM

वेलिंगटन, 29 मार्च (वार्ता) कप्तान हैदर नाइट की 35 रनों की पारी और नेट साइवर ब्रंट हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड की महिला टीम ने शुक्रवार को खेले गये पांचवें टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड की महिला टीम को पांच विकेट से हराकर सीरीज 4-1 से जीत ली है।

see more..
पाकिस्तान आयरलैंड में तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलेगा

पाकिस्तान आयरलैंड में तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलेगा

29 Mar 2024 | 7:18 PM

इस्लामाबाद, 29 मार्च (वार्ता) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को आयरलैंड के साथ तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

see more..
अमेरिका ने कोरी एंडरसन को अपनी टीम में किया शामिल

अमेरिका ने कोरी एंडरसन को अपनी टीम में किया शामिल

29 Mar 2024 | 7:16 PM

वाशिंगटन 29 मार्च (वार्ता) अमेरिका ने कनाडा के साथ होने वाली पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर कोरी एंडरसन को टीम में शामिल किया है।

see more..
पोरबंदर में मंडाविया ने स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेला

पोरबंदर में मंडाविया ने स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेला

29 Mar 2024 | 7:13 PM

पोरबंदर 29 मार्च (वार्ता) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुजरात के पोरबंदर ने स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेलकर बल्लेबाजी में हाथ अजमाया।

see more..
image