Friday, Apr 19 2024 | Time 19:52 Hrs(IST)
image
भारत


केजरीवाल ने की चालकों से तय बस स्टैंड पर बस रोकने की अपील

केजरीवाल ने की चालकों से तय बस स्टैंड पर बस रोकने की अपील

नयी दिल्ली, 18 मई (वार्ता) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवहन विभाग के सभी बस चालकों और अन्य कर्मियों से महिलाओं समेत सभी यात्रियों के प्रति संवेदनशील व्यवहार करने की अपील करते हुए कहा है कि सभी चालक तय बस स्टैंड पर बस ज़रूर रोकें।

श्री केजरीवाल को सोशल मीडिया के जरिए बस न रोकने का वीडियो मिला था जिसके बाद उन्होंने बस न रोकने वाले चालक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही, भविष्य में इस तरह का वाकया न दोहराया जाए, इसके लिए परिवहन मंत्री को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके बाद परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बस चालक को ड्यूटी से हटा दिया।

मुख्यमंत्री ने दिल्ली परिवहन विभाग के सभी बस चालकों और अन्य कर्मियों से महिलाओं समेत सभी यात्रियों के प्रति संवेदनशील व्यवहार करने की मार्मिक अपील भी की है। उन्होंने कहा है कि सभी चालक तय बस स्टैंड पर बस ज़रूर रोकें। ऐसी कुछ शिकायतें आईं हैं कि महिलाओं को देखकर कुछ ड्राइवर बस नहीं रोकते हैं। यह सही नहीं है। दिल्ली की महिलाएं हमारी माताएं-बहनें हैं। इनका ख्याल हम सभी को रखना है।

वहीं, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि इस तरह की कुछ शिकायतें पहले भी हमारे पास आई थीं, लेकिन तब हमारे पास सर्विसेज विभाग नहीं था जिसके चलते दिल्ली सरकार इस पर ज्यादा कुछ नहीं कर पाई थी। अब सर्विसेज विभाग दिल्ली सरकार के पास है। इसलिए इस मामले में कार्रवाई की गई है। साथ ही सभी बस चालकों को संवेदनशील बनाया जा रहा है ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो।

दरअसल, गुरुवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो आया जिसमें एक बस स्टाप पर महिलाओं के होने के बावजूद बस चालक ने बस नहीं रोकी। श्री केजरीवाल ने उस वीडियो को ट्वीट कर कहा कि ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि कुछ ड्राइवर महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकते हैं, क्योंकि महिलाओं का सफर फ्री है। इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बस के चालक के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है।

आजाद अशोक

वार्ता

More News
जरूरतमंदों को अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा

जरूरतमंदों को अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा

19 Apr 2024 | 7:31 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने कई वर्षों से बंद पड़े बाला साहिब अस्पताल यानी गुरु हरिकृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में पांच मई से ओपीडी सेवायें शुरू करने का ऐलान किया और कहा कि अस्पताल में जरूरतमंदों को सेवायें निःशुल्क प्रदान की जायेंगी।

see more..
घर खरीदारों से धोखा:ईडी मुंबई  ने की बिल्डर , सहयोगियों की कुर्की

घर खरीदारों से धोखा:ईडी मुंबई ने की बिल्डर , सहयोगियों की कुर्की

19 Apr 2024 | 7:26 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की मुंबई इकाई ने घर खरीदारों के साथ थोखाधड़ी जुड़े धन शोधन के मामले की जांच के सिलसिले में ललित टेकचंदानी बिल्डर और उसके सहयोगियों से संबंधित करीब 114 करोड़ रुपये की चल सम्पत्तियों की कुर्की के आदेश दिए हैं।

see more..
डीआरडीओ ने तेजस मार्क 1 ए के लिए एयरब्रेक कंट्रोल माड्यूल एचएएल को सौंपा

डीआरडीओ ने तेजस मार्क 1 ए के लिए एयरब्रेक कंट्रोल माड्यूल एचएएल को सौंपा

19 Apr 2024 | 7:03 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की एरोनॉटिकल विकास एजेन्सी (एडीए) ने लड़ाकू विमान तेजस मार्क 1 ए के लिए देश में ही विकसित एयरब्रेक कंट्रोल मॉड्यूल का पहला बैच शुक्रवार को हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल ) को सौंप दिया।

see more..
बोर्ड किसी राजनीतिक दल का समर्थन या विरोध नहीं करता: मौलाना मुजद्दिदी

बोर्ड किसी राजनीतिक दल का समर्थन या विरोध नहीं करता: मौलाना मुजद्दिदी

19 Apr 2024 | 7:01 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड कभी भी किसी राजनीतिक दल का विरोध या समर्थन नहीं करता है।

see more..
रेलवे गर्मियों में चलाएगी 9111 विशेष गाड़ियां

रेलवे गर्मियों में चलाएगी 9111 विशेष गाड़ियां

19 Apr 2024 | 6:50 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) भारतीय रेलवे ने इस साल गर्मियों में यात्रियों के सुगम एवं आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए नौ हजार से अधिक अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन की योजना बनायी है।

see more..
image