भारतPosted at: Sep 17 2024 9:00PM केजरीवाल ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा
नयी दिल्ली 17 सितंबर (वार्ता)दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया।
श्री केजरीवाल ने यहाँ राजनिवास पहुँचकर अपना इस्तीफ़ा उपराज्यपाल वीके सक्सेना को सौंप दिया। इससे पहले आम आदमी पार्टी की विधायक की बैठक में आतिशी को सर्वसम्मति से नेता चुना गया और वह दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी।
श्री केजरीवाल के साथ आतिशी के अलावा मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी इस्तीफ़े के समय राजभवन में मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि कथित शराब घोटाले के आरोप में जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि वह दो दिन बाद अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे देंगे और जनता के बीच जाएँगे। जनता अगर उन्हें ईमानदार समझकर दोबारा चुनेगी तभी फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे।
आज़ाद.साहू
वार्ता