Friday, Mar 29 2024 | Time 18:57 Hrs(IST)
image
खेल


विश्व चैंपियनशिप के लिये केन्या नहीं देगा वाइल्ड कार्ड

विश्व चैंपियनशिप के लिये केन्या नहीं देगा वाइल्ड कार्ड

नैरोबी, 16 जुलाई (वार्ता) केन्या ने कतर के दोहा में अक्टूबर में होने वाले आईएएएफ विश्व चैंपियनशिप के लिये अपने एलीट एथलीटों को वाइल्ड कार्ड देने से इंकार करते हुये इसके लिये प्रक्रिया में बदलाव कर दिया है।

एथलेटिक्स केन्या(एके) के अध्यक्ष जैक तुवेई ने बताया कि पूर्व विश्व चैंपियन और डायमंड लीग ट्रॉफी विजेताओं को 20 से 22 अगस्त तक नैरोबी में होने वाले राष्ट्रीय ट्रायल से छूट दी जाएगी।

तुवेई ने कहा,“ पिछले सत्रों से इतर इस वर्ष ट्रायल में शीर्ष एक से तीन स्थान तक रहने वाले एथलीटों को स्वत: ही विश्व चैंपियनशिप का टिकट दिया जाएगा। हमारी प्रक्रिया बिल्कुल आसान है कि फिनिश लाइन तक 1, 2 और 3 नंबर के खिलाड़ी को टिकट मिलेगा।”

केन्या की ओर से दोहा विश्व चैंपियनशिप के लिये बड़ी टीम आने की उम्मीद है जिसमें 70 से अधिक एथलीटों के हिस्सा लेने की संभावना है। हालांकि आईएएएफ के क्वालिफाइंग मापदंडों पर हिस्सा लेेने वाले सभी एथलीटों को उतरना होगा। दो वर्ष पूर्व केन्या ने 2017 आईएएएफ विश्व चैंपियनशिप ने पांच स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य सहित कुल 11 पदक जीते थे और अमेरिका के बाद तालिका में दूसरे नंबर पर रहा था।

मुवेती ने भरोसा जताया है कि इस बार केन्याई एथलीट बीजिंग 2015 के प्रदर्शन को भी पीछे छोड़ देंगे। हालांकि इथोपिया, मोरक्को, यूक्रेन, रूस और केन्या के एथलीटों को सख्त डोपिंग रोधी नियमों का पालन करना होगा और इसके लिये दोहा का टिकट पाने से पूर्व उन्हें तीन विभिन्न डोपिंग रोधी परीक्षणों को पार करना होगा। उल्लेखनीय है कि अभी तक छह एथलीटों को वाडा ने डोप में पॉजिटिव पाया है।

 

More News
आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

28 Mar 2024 | 11:49 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये नौवें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
image