Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:40 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल मंत्रिमंडल ने किया एनपीआर लागू नहीं करने का फैसला

केरल मंत्रिमंडल ने किया एनपीआर लागू नहीं करने का फैसला

तिरुवनंतपुरम, 20 जनवरी (वार्ता) केरल मंत्रिमंडल ने राज्य में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) लागू नहीं करने का फैसला किया है।

मंत्रिमंडल की सोमवार को यहां हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य में एनपीआर लागू नहीं किया जायेगा। राज्य हालांकि जनगणना में सहयोग करेगा तथा अपने निर्णय को केंद्रीय महा पंजीयक एवं जनगणना आयुक्त और राज्य जनगणना निदेशक को सूचित करेगा।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति की ओर से लोगों से एनपीआर को ‘ना' और जनगणना को ‘हां’ कहने का आह्वान करने के एक दिन बाद मंत्रिमंडल ने यह फैसला किया है। सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून और एनपीआर के क्रियान्वयन के खिलाफ विभिन्न सामाजिक समूहों के विरोध के डर से यह निर्णय लिया है।

यामिनी.श्रवण

वार्ता

image