भारतPosted at: Jun 7 2019 4:48PM निपाह वायरस को लेकर हर्षवर्धन से मिली केरल की स्वास्थ्य मंत्री
नयी दिल्ली, 07 जून (वार्ता) केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने शुक्रवार को यहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से मुलाकात की और राज्य में निपाह वायरस बीमारी की रोकथाम के बारे में चर्चा की।
डॉ हर्षवर्धन ने श्रीमती शैलजा को इस संबंध में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि वह स्थिति पर बराबर नजर रखे हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बैठक के दौरान दोनों स्वास्थ्य मंत्रियों ने निपाह वायरस से निपटने की तैयारियों तथा इसकी स्थिति पर गहन विचार-विमर्श किया। केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि इससे निपटने के लिए हर स्तर पर मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पहले ही इस संबंध में विशेषज्ञों का दल केरल भेज चुकी है और जो निपाह से निपटने को लेकर केरल सरकार को सहयोग कर रहा है।
मंत्रालय ने यह भी बताया कि इस बीमारी से पीड़ित एक व्यक्ति की हालत स्थिर है और इससे सबंधित अब तक कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इससे पहले सात संदिग्ध मामलों की जांच की गयी थी उनमें वायरस नहीं पाया गया।
अभिनव.श्रवण
वार्ता