Wednesday, Apr 24 2024 | Time 03:36 Hrs(IST)
image
खेल


केर्बर दूसरी बार फाइनल में

केर्बर दूसरी बार फाइनल में

लंदन, 12 जुलाई (वार्ता) पूर्व नंबर एक जर्मनी की एंजेलिक केर्बर ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए लात्विया येलेना ओस्तापेंको को गुरूवार को एकतरफा अंदाज में 6-3 6-3 से हराकर दूसरी बार विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

30 वर्षीय केर्बर को अपनी प्रतिद्वंद्वी की गलतियों का भरपूर फायदा मिला। 12वीं सीड ओस्तापेंको ने आक्रामक खेलने की कोशिश में बेजां भूलें कीं और 11वीं सीड केर्बर को एक के बाद एक अंक दिए।

पहले सेट में 3-3 की बराबरी पर मुकाबले में संघर्ष दिखाई दे रहा था लेकिन ओस्तापेंको ने फोरहैंड बाहर मार कर अपनी सर्विस गंवा दी जिसके बाद मैच उनके हाथ से फिसलता चला गया। उन्होंने सेट अंक पर डबल फाल्ट किया और केर्बर ने पहला सेट 6-3 से जीत लिया। केर्बर ने इस सेट में दो बार ओस्तापेंको की सर्विस तोड़ी और यह सेट 34 मिनट में निपटाया।

केर्बर ने दूसरे सेट में बातों बातों में 5-1 की बढ़त बना ली। हालांकि ओस्तापेंको ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। केर्बर ने दूसरा सेट भी 6-3 से जीत कर मैच मात्र 68 मिनट में समाप्त कर दिया। ओस्तापेंको का यह पहला विम्बलडन सेमीफाइनल था लेकिन वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकीं।

केर्बर का फाइनल में सात बार की चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स और जर्मनी की जूलिया जॉर्जिस के बीच मैच की विजेता से शनिवार को मुकाबला होगा।

राज

वार्ता

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image