Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:03 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


खाचरियावास ने 30वां सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की

खाचरियावास ने 30वां सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की

जयपुर 04 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज यहां 30वां सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की।

इस अवसर पर श्री खाचरियावास ने मीडिया से कहा कि सड़क पर सुरक्षा की सभी जिम्मेदारी हैं और इसे समझते हुए लोगों को इसके प्रति सावधानी बरतने के साथ नियमों की पूरी पालना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क पर सुरक्षित रहने के लिए सभी को नियमों का पालन करना होगा। इसके लिए वाहन पर हेलमेट पहनकर चले तथा सड़क पार करने के लिए जैबरा क्रासिंग का उपयोग करे। किसी के सड़क दुर्घटना में घायल होने पर उसे शीघ्र अस्पताल पहुंचाने में मदद करे। उन्होंने कहा कि घायल को अस्पताल पहुंचाते समय डरने की जरुरत नहीं है, क्योंकि घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती।

परिवहन विभाग द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सप्ताहभर में राज्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

श्री खाचरियावास ने फिर दोहराया कि राज्य में रोडवेज की हालत सुधारने के लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है और शीघ्र ही इस पर काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार इसे लेकर चिंतित है और जल्द ही काम नजर आने लगेगा।

इस अवसर पर परिवहन राज्य मंत्री अशोक चांदना भी मौजूद थे।

image