Tuesday, May 30 2023 | Time 06:42 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


खट्टर ने किया बारिश प्रभावित फसलों का हवाई सर्वेक्षण

खट्टर ने किया बारिश प्रभावित फसलों का हवाई सर्वेक्षण

हिसार, 25 मार्च (वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज अपने हिसार दौरे के दौरान बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का हवाई सर्वेक्षण किया।

श्री खट्टर ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। अपनी इसी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए गत दिनों हुई बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों की विशेष गिरदावरी करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। सभी जिला उपायुक्तों को 15 अप्रैल तक यह विशेष गिरदावरी कार्य पूरा करने को कहा गया है ताकि किसानों को मई माह तक मुआवजा वितरित किया जा सके।

रमेश.श्रवण

वार्ता

image