Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:32 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


झांसा में नई अनाज मंडी के विकास कार्यों का खट्टर ने किया शिलान्यास

झांसा में नई अनाज मंडी के विकास कार्यों का खट्टर ने किया शिलान्यास

कुरूक्षेत्र, 01 मई (वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को कुरुक्षेत्र जिले के झांसा गांव में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के तहत बनी नई अनाज मंडी के करीब 6.38 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान हित में विकास योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है। इससे किसानों को मंडी में फसल बिक्री के दौरान हर सम्भव सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि आढ़तियों और किसानों को अतिरिक्त सुविधाएं देने के लिए नयी अनाज मंडी फेज-2 का निर्माण आठ एकड़ दो कनाल छह मरला में किया जाएगा, जिसके अंतर्गत छह करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से तीन इंडिविजुअल प्लेटफॉर्म, एक कॉमन प्लेटफॉर्म, एक कवर्ड शेड, दो पार्किंग, पानी आपूर्ति और सीवरेज सिस्टम तैयार किया जाएगा।

विजय.श्रवण

वार्ता

image