Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:01 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


खट्टर 3 सितम्बर को हिसार में करेंगे दस परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास

खट्टर 3 सितम्बर को हिसार में करेंगे दस परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास

हिसार, 31 अगस्त (वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तीन सितम्बर को हिसार दौरे के दौरान सात विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और पांच का शिलान्यास करेंगे।

हिसार जिला उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि श्री खट्टर तीन सितम्बर को सुबह नौ बजे हिसार हवाईअड्डे पर विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्या1727स करेंगे। वह इस दौरान हवाईअड्डे पर एयर शटल सर्विस, ऑटो मार्किट में 33 केवी सब स्टेशन, खरड़ अलीपुर में 33 केवी के सब स्टेशन, नारनौंद में उपमंडल कम्पलैक्स, सोरखी माइनर और खांडा माइनर्स का पुनरोद्धार कार्य, बिछपड़ी गांव में जन स्वास्थय केंद्र का उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री इसके अलावा खांडा खेड़ी गांव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भवन, डीपीसी कार्यालय भवन एवं सभागार, भैणी अमीरपुर गांव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बरवाला ब्रांच पर गुराना गांव से हांसी-बरवाला रोड तक पुल का पुनर्निर्माण कार्य तथा नलवा गांव की आईटीआई में अनुसूचित जाति-जनजाति विंग का शिलान्यास करेंगे।

सं.रमेश1627वार्ता

image