Friday, Mar 24 2023 | Time 22:12 Hrs(IST)
image
मनोरंजन


एंड टीवी पर 28 जनवरी को प्रसारित होगा खुदा हाफिज चैप्टर 2

एंड टीवी पर 28 जनवरी को प्रसारित होगा खुदा हाफिज चैप्टर 2

नयी दिल्ली 27 जनवरी (वार्ता) एंड पिक्चर्स एक्शन फिल्म ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2: अग्नि परीक्षा’ का प्रसार 28 जनवरी को करने जा रहा है।

फारूक कबीर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में समीर (विद्युत) और नरगिस (शिवालेका) की जीवन यात्रा को दर्शाया गया, जो एक दर्दनाक घटना एक अनाथ भतीजी नंदिनी को गोद लेकर खुशहाल जीवन व्यतीत करते हैं, लेकिन भाग्य जल्द ही उन्हें मुश्किल में डाल देता है तथा नंदिनी लापता हो जाती है।

समीर मामलों को अपने हाथों में लेने का फैसला करता है क्योंकि वह दोषियों को ढूंढकर बदला लेना चाहता है। यह फिल्म भयानक एक्शन और एक मनोरंजक कथा से भरी हुई है जो दर्शकों को अचंभित कर देगी।

कलारीपयट्टू में बचपन से प्रशिक्षित विद्युत दुनिया की सबसे पुरानी और घातक मार्शल आर्ट में ख्याति प्राप्त है तथा वह एक एक्शन हीरो बनने के लिए पैदा हुए हैं। वह एक पेशेवर की तरह एक्शन और स्टंट सीक्वेंस करते हैं, जो भारतीय सिनेमा में शायद ही पहले देखा गया हो।

फिल्म में शीबा चड्ढा अपोजिट रोल में हैं। बहुमुखी प्रतिभा, विशिष्टता और अभिनय कौशल के लिए जानी जाने वाली, शीबा ने फिर से ठाकुरजी के रूप में अपनी खलनायक की भूमिका में अपनी दमदार भूमिका से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है।

फिल्म के बारे में बात करते हुए विद्युत ने कहा,“पागलपन में लड़ना और कौशल से लड़ना सिनेमा के अलग-अलग पहलू हैं, खुदा हाफिज 2 पागलपन से लड़ने के बारे में है। मेरे लिए खुदा हाफिज-2 का एक्शन अनोखा है क्योंकि यह बिना लड़ने की कला जाने लड़ना है, जहां आप अपने दिल और दिमाग से लड़ते हैं। फ़ारूक कबीर अपनी कला के उस्ताद हैं और अच्छी तरह जानते हैं कि भावनाओं में कैसे डूबना है।”

वहीं, शिवालिका ने कहा, “लोग मेरे किरदार नरगिस को सिर्फ पड़ोस की लड़की से ज्यादा देख पाएंगे। वह एक सच्ची महिला की ताकत को प्रदर्शित करती है। निश्चित रूप से सोने पर सुहागा है, नायक के रूप में विद्युत का उत्कृष्ट प्रदर्शन, अपनी अपरिष्कृत एक्शन प्रतिभाओं का प्रदर्शन और हाथ से हाथ का मुकाबला करने वाले कई दृश्यों की विशेषता। मैं पूरी तरह से अभिभूत महसूस कर रही हूं और हमने सीक्वल बनाने में अपना दिल और आत्मा झोंक दी है। मेरा मानना है कि टेलीविजन पर भी दर्शकों द्वारा इसका आनंद उठाया जाएगा।”

यह फिल्म एंड टीवी पर रात आठ बजे प्रसारित होगी।

संतोष.संजय

वार्ता

More News
प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी की फिल्म ‘इश्क़' का ट्रेलर रिलीज

प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी की फिल्म ‘इश्क़' का ट्रेलर रिलीज

24 Mar 2023 | 12:53 PM

मुंबई, 24 मार्च (वार्ता) प्रदीप पांडे चिंटू और काजल राघवानी स्टारर फिल्म इश्क का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

see more..
एक्टिंग को लेकर मुझसे राय नहीं लेते हैं शाहिद : पंकज कपूर

एक्टिंग को लेकर मुझसे राय नहीं लेते हैं शाहिद : पंकज कपूर

24 Mar 2023 | 12:42 PM

मुंबई, 24 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता पंकज कपूर का कहना है कि उनके पुत्र शाहिद कपूर एक्टिंग के मामले में उनकी राय नहीं लेते हैं।

see more..
निथिन के साथ काम करेंगी रश्मिका मंदाना

निथिन के साथ काम करेंगी रश्मिका मंदाना

23 Mar 2023 | 7:57 PM

मुंबई, 23 मार्च (वार्ता) दक्षिण भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और अभिनेता निथिन की जोड़ी फिर से साथ नजर आयेगी।

see more..
अनुभव सिन्हा ने भीड़ में अभिनय के लिये भूमि पेडनेकर की तारीफ की

अनुभव सिन्हा ने भीड़ में अभिनय के लिये भूमि पेडनेकर की तारीफ की

23 Mar 2023 | 7:53 PM

मुंबई, 23 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने फिल्म भीड़ में भूमि पेडनेकर के अभिनय की तारीफ की है।

see more..
image