मुंबई, 19 अक्टूबर (वार्ता) गायिका खुशी कक्कड़ और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का लोकगीत 'लागी हरदिया' रिलीज हो गया है।
खुशी कक्कड़ औरमाही श्रीवास्तव की हिट जोड़ी में नया भोजपुरी लोकगीत 'लागी हरदिया' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव की सहेली की शादी होने वाली है। उसी समय हल्दी रस्म में माही अपनी सहेली के घर आती है। वह मजे लेने एवं खिंचाई करने के लिए अपने प्रेमी को एक सहेली से फोन लगवाती है और अपनी शादी की झूठी खबर देती है। जिससे उसका प्रेमी काफी मायूस हो जाता है, जिसे माही श्रीवास्तव खूब खुश होती है,लेकिन प्रेमी के सामने मायूस बनकर ससुराल जाने बात कहती है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत 'लागी हरदिया' निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को खुशी कक्कड़ ने गाया है। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं।इस गाने को शुभदयाल सोहरा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव हैं। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, डीओपी संतोष यादव एंड नवीन, कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, एडिटर प्रवीण यादव हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गीत का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
प्रेम
वार्ता