सोल, 15 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने रक्षा और सुरक्षा मामलों को लेकर बैठक की है, जिसमें अन्य मुद्दों के अलावा दक्षिण कोरिया द्वारा उ. कोरिया की संप्रभुता के उल्लंघन पर ध्यान केंद्रित किया गया और इस दौरान श्री किम ने जवाबी सैन्य कार्रवाई की योजना पर चीफ ऑफ जनरल स्टाफ की रिपोर्ट सुनी।
उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि सोमवार को हुई इस बैठक में मुख्य खुफिया निदेशालय के प्रमुख की रिपोर्ट सुनी गई, जिसमें ‘दुश्मनों’ द्वारा उ. कोरिया की ‘संप्रभुता के खिलाफ गंभीर उकसावे’ के व्यापक विश्लेषण पर चर्चा की गई। रिपोर्ट में चीफ ऑफ जनरल स्टाफ द्वारा प्रस्तुत जवाबी सैन्य कार्रवाई की योजना के साथ-साथ सैन्य उपकरणों के आधुनिकीकरण के उपाय भी शामिल थे। इसके अतिरिक्त, सैन्य उद्योग के लिए जिम्मेदार पार्टी सचिव ने हथियार उत्पादन के परिणामों पर रिपोर्ट प्रस्तुत की, जबकि राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री ने सूचना संचालन के संबंध में स्थिति की जानकारी प्रदान की।
केसीएनए ने बताया कि उ. कोरियाई नेता ने विभिन्न रक्षा और सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्टों में प्रस्तुत आंकड़ों की समीक्षा की। साथ ही उचित उपायों पर राय भी ली। श्री किम ने देश की संप्रभुता की रक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भविष्य के सैन्य अभियानों के लिए कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की।
उल्लेखनीय है कि उ. कोरिया के विदेश मंत्रालय ने द. कोरिया पर प्योंगयांग पर ड्रोन तैनात करके उ. कोरिया की संप्रभुता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। वहीं, द. कोरियाई अधिकारियों ने उत्तर कोरिया में ड्रोन भेजने से इनकार किया है।
संतोष, यामिनी
वार्ता