Tuesday, Apr 23 2024 | Time 16:02 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


किरण बेदी पर चावल का वितरण नहीं करने देने का आरोप

किरण बेदी पर चावल का वितरण नहीं करने देने का आरोप

पुड्डुचेरी, 12 सितंबर (वार्ता) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने पुड्डुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी पर आरोप लगाया है कि वह संघ शासित प्रदेश में लाभार्थियों को चावल वितरित करने की अनुमति नहीं दे रही हैं और उनके खातों में इसके एवज में सब्सिडी की राशि जमा करने का निर्देश दे रही हैं।

भाकपा की संघ शासित प्रदेश इकाई के राज्य सचिव ए एम सलीम ने यहां जारी एक बयान में कहा कि सभी राशन कार्ड धारकों को निशुल्क चावल वितरित किए जाने का प्रावधान एन आर कांग्रेस के शासनकाल में हुआ था और यह अभी तक जारी थी।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लाल कार्ड धारकों को 20 किलोग्राम और पीले कार्ड धारकों को 10 किलोग्राम चावल वितरित किया गया था और इसके जरिए हजारों परिवारों को खाद्यान सुरक्षा सुनिश्चित की गई थी। इसके अलावा उचित दर दुकानों के श्रमिकों को रोजगार मिला हुआ था लेकिन अब यह योजना बंद कर दी गई है।

उन्होेंने कहा कि गरीब लोगों को चावल के बजाय चावल दिए जाना उनके कल्याण के खिलाफ है और इससे जन वितरण प्रणाली का मकसद खतरे में पड़ सकता है । इस तरह जो धनराशि उन लोगों के खाताें में जाएगी वह उसका उपयाेग अन्य खर्चों में करेंगे।

श्री सलीम ने कहा कि इस मामले में उप राज्यपाल का अड़ियल रवैया काफी आपत्तिजनक है क्याेंकि उन्हें उनकी कठिनाइयों की कोई जानकारी नहीं है। इस मामले में संघ शाासित प्रदेश विधानसभा के सर्वसम्मति से परित किए गए प्रस्ताव को ध्यान में रखे बिना इस मामले को सीधे केन्द्र सरकार के पास भेजना दर्शाता है कि उनका रवैया भारतीय जनता पार्टी समर्थक है।

उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय ने प्रशासन के कामकाज में उनके हस्तक्षेप पर कई बार टिप्प्णी की हैं लेकिन ऐसा लगता है कि उनके गैर लोकतांत्रिक रवैये में कोई परिवर्तन नहीं आया है।

श्री सलीम ने कहा कि उप राज्यपाल शायद इस बात को महसूस करने में नाकाम रही है कि अगर गरीब परिवारों को चावल का निशुल्क वितरण रोक दिया जाता है तो यह महिला समुदाय पर एक कुठाराघात होगी क्योंकि परिवार का अधिकतर भार उनके कंधों पर रहता है।

जितेन्द्र.श्रवण

वार्ता

More News
भगवान कल्लाझागर वैगई नदी में पवित्र डुबकी देखने पहुंचे लाखों श्रद्धालु

भगवान कल्लाझागर वैगई नदी में पवित्र डुबकी देखने पहुंचे लाखों श्रद्धालु

23 Apr 2024 | 2:11 PM

मदुरै, 23 अप्रैल (वार्ता) तमिलनाडु के मदुरै शहर स्थित वैगई नदी में मंगलवार को मंगलवार तड़के भगवान कल्लाझागर की पवित्र डुबकी का अद्भुत दृश्य देखने लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे।

see more..
तेलंगाना में निर्माणाधीन पुल ढहा

तेलंगाना में निर्माणाधीन पुल ढहा

23 Apr 2024 | 2:00 PM

पेद्दापल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) तेलंगाना में पेद्दापल्ली जिले के ओडेडु मुत्तारम मंडल में सोमवार देर रात को एक निर्माणाधीन पुल ढह गया।

see more..
भाजपा ने ईश्वरप्पा को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया

भाजपा ने ईश्वरप्पा को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया

22 Apr 2024 | 11:32 PM

बेंगलुरु, 22 अप्रैल (वार्ता) कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा को पार्टी के निर्देशों की अवहेलना करने और शिवमोग्गा लोकसभा क्षेत्र से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने पर छह साल के लिए निष्कासित कर दिया।

see more..
image