Wednesday, Apr 24 2024 | Time 14:32 Hrs(IST)
image
भारत


कीर्ति आजाद का केजरीवाल पर पानी को लेकर हमला, इस्तीफे की मांग

कीर्ति आजाद का केजरीवाल पर पानी को लेकर हमला, इस्तीफे की मांग

नयी दिल्ली,18 नवम्बर (वार्ता) राजधानी में पेयजल को लेकर हालिया आई एक रिपोर्ट पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कीर्ति आजाद ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला और उनके इस्तीफे की मांग की ।

प्रदेश कांग्रेस की तरफ से पेयजल को लेकर दिल्ली के घनी आबादी वाले इलाके तुर्कमान गेट पर आयोजित प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद आजाद ने कहा कि श्री केजरीवाल मुफ्त पानी के नाम पर पानी में जहर घोलकर दिल्लीवासियों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अभी तक दिल्ली के लोग जान लेवा प्रदूषण से बुरी तरह त्रस्त से थे। प्रदूषित हवा से फेफड़ों की बीमारियां बढ़ी और अस्थमा के मरीजों का जीना दूभर हो गया था। प्रदूषण से कुछ राहत मिली तो अब प्रदूषित पानी से शरीर के विभिन्न अंगों पर इसका बहुत कुप्रभाव पड़ने का खतरा उत्पन्न हो गया है।

श्री आजाद ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड का पानी बदबूदार और मटमैला है जिसमें रसायन की मात्रा बहुत अधिक है और यह स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है। इससे लोगों के गंभीर रूप से बीमार होने का खतरा बहुत बढ़ गया है।

उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री दिल्ली के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं करा सकते तो उन्हें मुफ्त पानी के नाम पर लोगों को जहर नहीं पिलाना चाहिए। श्री आजाद ने सरकार को विभिन्न मोर्चों पर पूरी तरह असफल बताते हुए मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की तरफ से खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने दिल्ली में पानी से संबंधित एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें राजधानी में पानी को सबसे दूषित बताया गया है। इसे लेकर श्री केजरीवाल ने श्री पासवान को पानी के मुद्दे पर चुनौती देते हुए कहा कि पानी पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए।

मिश्रा.श्रवण

वार्ता

More News
मोदी ने अमीरों के 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर गरीबों का हक मारा : राहुल

मोदी ने अमीरों के 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर गरीबों का हक मारा : राहुल

24 Apr 2024 | 1:41 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा है कि उन्होंने उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज़ माफ कर गरीबों का हक़ छीना है।

see more..
उच्चतम न्यायालय ने ईवीएम-वीवीपैट पर चुनाव आयोग से मांगा स्पष्टीकरण

उच्चतम न्यायालय ने ईवीएम-वीवीपैट पर चुनाव आयोग से मांगा स्पष्टीकरण

24 Apr 2024 | 1:41 PM

नई दिल्ली, 24अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से पडे़ मतों के साथ वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट (वीवीपैट) की पर्चियों की गिनती 100 फीसदी तक बढ़ाने की याचिका पर बुधवार को चुनाव आयोग से कई स्पष्टीकरण देने के साथ ही यह भी बताने को कहा कि क्या माइक्रो कंट्रोलर एक बार प्रोग्राम करने योग्य है1

see more..
भारतीय एवं विश्व इतिहास में 24 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

भारतीय एवं विश्व इतिहास में 24 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

24 Apr 2024 | 11:29 AM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) भारतीय एवं विश्व इतिहास में 24 अप्रैल की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:-

see more..
image