Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:43 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


संघर्ष की कहानी बयां करेगी किरकेट :कीर्ति आजाद

संघर्ष की कहानी बयां करेगी किरकेट :कीर्ति आजाद

पटना 10 अक्टूबर (वार्ता) क्रिकेटर से राजनेता बने कीर्ति आजाद का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म

'किरकेट उनकी जिंदगी के संघर्ष को बयां करेगी।

बॉलीवुड में खेल पर आधारित फिल्मों के निर्माण का चलन जोरो पर है। 1983 वर्ल्‍ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी रहे कीर्ति आजाद की फिल्‍म ‘किरकेट - बिहार के अपमान से सम्‍मान तक’ 18 अक्टूबर को रिलीज होने जा

रही है। इस फिल्‍म में मूल रूप से बिहार क्रिकेट संघ के बंटवारे और उसी रणजी टीम की मान्‍यता रद्द करने की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म के जरिये देश के क्रिकेट जगत में होने वाली राजनीति को भी दिखाया गया है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी हुआ था जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया।फ़िल्म में कीर्ति आज़ाद,के अलावा विशाल

तिवारी, सोनू झा, सोनम छाबड़ा, देव सिंह, अजय उपाध्याय की भी अहम भूमिका है।

फ़िल्म 'किरकेट - बिहार के अपमान से सम्मान तक' के संवाददाता सम्मेलन में कीर्ति आज़ाद ने कहा “मैं इस बात को लेकर बेहद ख़ुश हूं कि मेरी पहली हिंदी फ़िल्म रिलीज़ होने जा रही हैं और मेरे संघर्ष की ये कहानी जल्द दर्शकों तक पहुंचेगी। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को क्रिकेट और राजनीति के पीछे की असलियत बेहद दिलचस्प लगेगी और मेरी क्रिकेट टीम के 11 खिलाड़ियों की ज़िंदगी के सफ़र को बेहद करीब से महसूस कर सकेंगे। ”

कीर्ति आजाद ने कहा ,“फिल्म की कहानी बिहार की पृष्ठभूमि पर आधारित है और मुझे उम्मीद है कि लोग ख़ुद को इस कहानी से कहीं न कहीं जुड़ा हुआ पायेंगे। हालांकि यह कहानी सत्य घटनाओं पर आधारित है लेकिन इसमें बॉलीवुड फ़िल्मों का तड़का भी देखने को मिलेगा. 'किरकेट' बिहार के अपमान से सम्मान तक की अनोखी कहानी है, जिसे बेहद दिलचस्प अंदाज़ में पेश किया गया है।”

प्रेम सूरज

वार्ता

image