Friday, Mar 29 2024 | Time 14:16 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


झारखंड के हर अन्नदाता के हाथ में हो किसान क्रेडिट कार्ड : हेमन्त

झारखंड के हर अन्नदाता के हाथ में हो किसान क्रेडिट कार्ड : हेमन्त

रांची, 30 सितंबर (वार्ता) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) को प्रदेश के अन्नदाताओं के लिए महत्वपूर्ण बताया और कहा कि राज्य के हर किसान के हाथ में यह कार्ड होना चाहिए।

श्री सोरेन ने यहां प्रोजेक्ट भवन सभागार में केंद्र एवं राज्य प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा के दौरान किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत करने की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रदेश के हर किसान के हाथ में किसान क्रेडिट कार्ड होना चाहिए। यह किसानों के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी जिला उपायुक्त केसीसी निर्गत करने के कार्य को गंभीरता से लें। बैंक के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस जिले में केसीसी की स्थिति ठीक नहीं, वहां बेहतर ढंग से कार्य करने की आवश्यकता है। नये किसानों को भी योजना से जोड़ें। सभी उपायुक्त हर सप्ताह बैंक प्रबंधन के साथ बैठक कर अड़चनों को दूर कर किसानों को केसीसी का लाभ दें। 31 मार्च 2022 तक सभी किसानों के लिए केसीसी की उपलब्धता सुनिश्चित करें। यह राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है।

विनय सतीश

जारी वार्ता

image