Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:02 Hrs(IST)
image
खेल


विराट ने की बैडमैन की बराबरी, तोड़ा धोनी का रिकार्ड

विराट ने की बैडमैन की बराबरी, तोड़ा धोनी का रिकार्ड

मुंबई ,11 दिसंबर (वार्ता) भारतीय रन मशीन बन चुके टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने एक साल में तीन दोहरे शतक ठोककर महानतम बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के सर डान ब्रैडमैन के रिकार्ड की बराबरी कर ली है और साथ ही कप्तान के रूप में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने का महेन्द्र सिंह धोनी का भारतीय रिकार्ड तोड़ दिया है। विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां चल रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन रविवार को 235 रन की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली जो एक भारतीय कप्तान की सर्वोच्च पारी है। धोनी ने फरवरी 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 224 रन बनाये थे। अब विराट धोनी से आगे निकल गये हैं। कप्तान के रूप में अगली तीन श्रेष्ठ पारियां सचिन तेंदुलकर ,विराट और सुनील गावस्कर के नाम हैं। सचिन ने अक्टूबर 1999 में 217 रन ,विराट ने अक्टूबर 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 211 रन और गावस्कर ने दिसंबर 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 205 रन बनाये थे। टेस्ट इतिहास में आस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक साल में चार दोहरे शतक बनाये हैं। क्लार्क ने यह कारनामा 2012 में किया था। एक साल में तीन दोहरे शतक बनाने का कीर्तिमान ब्रैडमैन ,आस्ट्रेलिया के ही रिकी पोटिंग और न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम के नाम है। ब्रैडमैन ने 1930 में , पोटिंग ने 2003 में और मैकुलम ने 2014 में तीन-तीन दोहरे शतक बनाये थे। अब भारतीय कप्तान विराट ब्रैडमैन ,पोटिंग और मैकुलम के एलीट क्लब में शामिल हो गये हैं। ब्रैडमैन और मैकुलम ने तो अपने कीर्तिमान में एक-एक तिहरा शतक भी जमाया था।

image