Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:55 Hrs(IST)
image
खेल


विजय-विराट शतकों से भारत मजबूत

विजय-विराट शतकों से भारत मजबूत

मुंबई,10 दिसंबर (वार्ता) मुरली विजय(136) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 147) के शानदार शतकों से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 451 बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। भारत के पास 51 रन की बढ़त हो चुकी है और उसके तीन विकेट अभी सुरक्षित हैं। मुरली ने 282 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके तथा तीन छक्के जड़े वहीं विराट ने 241 गेंदों में 17 चौके जमाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय पारी को धीरे-धीरे मजबूती देते हुये इंग्लैंड के स्कोर के पार ले गये। विराट दिन की समाप्ति पर 147 रन पर नाबाद हैं और 150 रन से महज तीन रन दूर हैं। विराट के साथ दूसरे छोर पर जयंत यादव 30 रन पर नाबाद हैं। जयंत ने विराट का बखूबी साथ निभाया और दोनों के बीच अब तक आठवें विकेट के लिये 87 रन की अटूट साझेदारी हो चुकी है। जयंत ने 86 गेंदों की अपनी धैर्यपूर्ण पारी में तीन चौके जमाए हैं। 364 रन के स्कोर पर रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद क्रीज पर आये जयंत ने विराट के साथ जमकर खेलते हुये टीम को पहले बराबरी दिलायी और फिर 51 रनों की महत्वपूर्ण दिला दी। मुरली और विराट के अलावा चेतेश्वर पुजारा (47) तीसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर हैं। हालांकि वह तीन रन से अपने अर्धशतक से चूक गये। विराट ने विजय के साथ तीसरे विकेट के लिये 116 रन की, करुण नायर (13) के साथ चौथे विकेट के लिये 17 रन की ,पार्थिव पटेल (15)के साथ पांचवें विकेट के लिये 26 रन की आर अश्विन (शून्य) के साथ छठे विकेट के लिये दो रन की तथा रवींद्र जडेजा (25) के साथ सातवें विकेट के लिये 57 रन की साझेदारी करने के अलावा जयंत के साथ 87 रनों की अटूट साझेदारी निभाई है।

image