Wednesday, Apr 24 2024 | Time 13:09 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कोविड 19 के इंदौर में संक्रमित 3800 पार, 159 मौतें

कोविड 19 के इंदौर में संक्रमित 3800 पार, 159 मौतें

इंदौर, 09 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 45 नए मामले सामने आने के बाद यहां कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 3830 तक जा पहुंची है, जबकि दो की मौत दर्ज होने के बाद यहां मृतकों की संख्या 159 तक पहुंच गयी है।

उधर राहत की खबर ये है कि अब तक 2566 कोविड संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ एम पी शर्मा ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि कल 2107 सैम्पल जांचे गये थे, जिसमें से 2046 असंक्रमित और 45 संक्रमित पाये गये। जबकि कल 1058 नये सैम्पल जांच के लिये प्राप्त किये गये हैं।

डॉ शर्मा ने बताया कि अब तक कुल 48329 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी हैं जिनमें से कुल 3830 ही संक्रमित पाये गये हैं।

जबकि कल एक 62 वर्षीय पुरुष और 72 वर्षीय महिला की मौत दर्ज होने के बाद अब तक यहां कुल 159 मौतें दर्ज हो सकी हैं। वहीं अब तक 2566 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जिसके बाद यहां उपचारररत रोगियों की संख्या 1105 है।

जितेंद्र बघेल

वार्ता

More News
कांग्रेस के डीएनए में है तुष्टिकरण एवं वोट बैंक की राजनीति-मोदी

कांग्रेस के डीएनए में है तुष्टिकरण एवं वोट बैंक की राजनीति-मोदी

23 Apr 2024 | 10:21 PM

सक्ती 23 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि तुष्टिकरण एवं वोटबैंक की राजनीति कांग्रेस के डीएनए में है और यही उसकी पहचान बन चुकी है।

see more..
image