Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:14 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अधिकतम लोगों तक पहुंचाना जरुरी कोविड जागरूकता संदेश-अग्रवाल

अधिकतम लोगों तक पहुंचाना जरुरी कोविड जागरूकता संदेश-अग्रवाल

जयपुर, 01 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं जयपुर जिले के प्रभारी सचिव सुबोध अग्रवाल ने वैश्विक महामारी कोरोना से मुकाबले के लिए सावधानी बरतने एवं इसके लिए अधिकतम लोगों को जागरूक करने की जरुरत बताते हुए कहा है कि नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों का चालान किया जाना चाहिए।

श्री अग्रवाल ने आज यहां कोविड-19 जनजागरूकता अभियान, कोविड के प्रबन्धन के लिए जिले में किए जा रहे प्रयासों एवं अन्य विषयों पर आयोजित समीक्षा बैठक में आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि कोरोना के मुकाबले के लिए सावधानी ही एकमात्र उपाय है और इसके लिए अधिकतम लोगों को जागरूक किया जाना जरूरी है। साथ ही ऐसे लोगों का चालान किया जाना चाहिए जो मास्क लगाने, बाहर नहीं थूंकने जैसे कोविड से बचाव के नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दें।

उन्होंने कहा कि अब लघु संदेशों, सोशल मीडिया और नवाचारों के माध्यम से अनवरत प्रक्रिया के रूप में लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने के लिए प्रेरित किए जाने की जरुरत है। उन्होंने इसके लिए शहर की जनसंख्या के आधार पर समुचित वाहनों द्वारा प्रचार किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही इस कार्य में एनएसएस, एनसीसी, सिविल डिफेंस जैसे संगठनों की भी सहायता लेने के लिए कहा।

उन्होंने पेयजलापूर्ति लाइनों में सीवरेज के मिश्रण के कारण होने वाले जल प्रदूषणों के मामले में अविलम्ब कार्रवाई करने के निर्दे दिए। उन्होंने मानसून में खुले बिजली तारों के कारण जनहानि की आशंका का जिक्र करते हुए जेवीवीएनएल के अधिकारियों से विभिन्न सड़कों, पार्कों में खुले बिजली पैनल्स की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने अगले सात दिन में सभी पैनल्स को ढंक देने के निर्देश दिए।

जोरा

वार्ता

image