Tuesday, Apr 23 2024 | Time 17:25 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में कोविड संक्रमण ने 1302 लोगों को बनाया शिकार

बिहार में कोविड संक्रमण ने 1302 लोगों को बनाया शिकार

पटना 11 अक्टूबर (वार्ता) बिहार में पिछले चौबीस घंटे के दौरान 1302 लोगों के कोविड-19 संक्रमण का शिकार होने से राज्य में अबतक संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 196268 हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को 10 अक्टूबर के आंकड़ों का उल्लेख करते हुए बताया कि पटना जिले में फिर सबसे अधिक 290 संक्रमित मिलने से यहां अबतक संक्रमण का शिकार हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 30726 हो गई है। पटना के बाद अररिया जिले में सौ से अधिक 114 पॉजिटिव मिले हैं।

इसके बाद नवादा में 63, पूर्णिया में 59, मधेपुरा में 57, पूर्वी चंपारण में 49, गया में 44, नालंदा में 40, मुजफ्फरपुर में 39, गोपालगंज में 34, औरंगाबाद में 32, भागलपुर में 31, जहानाबाद में 30, वैशाली में 29, लखीसराय में 27, सुपौल में 25, मधुबनी और मुंगेर में 23-23, शेखपुरा में 22, सारण में 21, बेगूसराय, कटिहार, किशनगंज और सहरसा में 20-20 तथा सीवान में 19 व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

इसी तरह बांका और रोहतास में 18-18, समस्तीपुर में 17, अरवल में 15, शिवहर और पश्चिम चंपारण में 12-12, जमुई में 10, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा और खगड़िया में नौ-नौ, सीतामढ़ी में चार तथा कैमूर में दो पॉजिटिव मिले हैं। बिहार के बाहर तीन व्यक्ति का पटना में, दो व्यक्ति का मुजफ्फरपुर में तथा एक-एक व्यक्ति का पूर्णिया, भागलपुर और जहानाबाद में जांच के लिए सैंपल लिया गया। रिपोर्ट में सभी संक्रमित पाए गए हैं।

सूरज शिवा

वार्ता

image