Friday, Mar 29 2024 | Time 02:55 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कोविंद दो दिन के दौरे पर मेघालय पहुंचे

कोविंद दो दिन के दौरे पर मेघालय पहुंचे

शिलांग 03 नवंबर (वार्ता) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मेघालय के दो दिन के दौरे पर रविवार को यहां पहुंचे।

श्री कोविंद का एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड में राज्यपाल तथागत रॉय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ए एल हेक और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया।

राष्ट्रपति वायुसेना और सेना की ओर से सलामी गारद दी गयी।

मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने अपनी पत्नी मेहताब ए संगमा के साथ श्री कोविंद से राजभवन में मुलाकात की जहां राज्यपाल नेे राष्ट्रपति के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया था।

राष्ट्रपति सोमवार को नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी के 26वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर गुजरात के दिव्यांग सामाजिक कार्यकर्ता एवं भारतीय दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक कनुभाई हसमुखभाई टेलर को दिव्यांग लोगों के विकास की दिशा में किये गये उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की जायेगी।

श्री कनुभाई को 2011 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।

श्री कोविंद की यात्रा के मद्देनजर राज्य भर में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है। पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान सभी प्रमुख जगहों पर तैनात किये गये हैं।

यामिनी, प्रियंका

वार्ता

image