Friday, Apr 19 2024 | Time 13:34 Hrs(IST)
image
खेल


कुलदीप के छक्के ने इंग्लैंड को 268 पर रोका

कुलदीप के छक्के ने इंग्लैंड को 268 पर रोका

नॉटिंघम, 12 जुलाई (वार्ता) युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (25 रन पर छह विकेट) की चौथी सर्वश्रेष्ठ भारतीय गेंदबाजी की मदद से भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में गुरूवार को 49.5 ओवर में 268 रन पर निपटा दिया।

23 साल के कुलदीप ने 10 ओवर में मात्र 25 रन देकर पांच विकेट हासिल किये जो भारतीय वनडे इतिहास का चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके साथ ही कुलदीप वनडे में छह विकेट हासिल करने वाले भारत के नौंवें गेंदबाज भी बन गए हैं। इससे पहले कुलदीप का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन पर चार विकेट था। कुलदीप ने इस दौरे की शुरुआत में पहले ट्वंटी 20 मैच में 24 रन पर पांच विकेट भी हासिल किये थे।

कुलदीप की गेंदबाजी का ही नतीजा था कि हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम के इसी मैदान पर 481 रन का विश्व रिकॉर्ड स्कोर बनने वाली इंग्लिश टीम 268 रन ही बन सकी। कुलदीप के छह विकेट के अलावा तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 70 रन पर दो विकेट और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 51 रन पर एक विकेट लिया।

इंग्लैंड ने अपने चार विकेट 105 रन तक गंवाए थे लेकिन इसके बाद बेन स्टोक्स और जोस बटलर ने पांचवें विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी। कुलदीप ने इस खतरनाक होती साझेदारी को बटलर को विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराकर तोड़ा।

इंग्लैंड ने अपने अंतिम छह विकेट 70 रन जोड़कर गंवाए। बटलर ने 51 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 53 और स्टोक्स ने 103 गेंदों में दो चौकों के सहारे 50 रन बनाये। ओपनर जैसन रॉय ने 38, जॉनी बेयरस्टो ने 38 और मोईन अली ने 24 रन बनाये।

राज

वार्ता

More News
चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

18 Apr 2024 | 11:56 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) लगातार दो मैचों में पराजय का सामना करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पटखनी देकर अपने मनोबल को ऊंचा करने करने के लिये जी जान झोंकने को तैयार है।

see more..
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
image