Friday, Apr 19 2024 | Time 13:50 Hrs(IST)
image
राज्य


कुपवाड़ा में घुसपैठ का बड़ा प्रयास विफल, पांच आतंकवादी ढेर, एक जवान शहीद

कुपवाड़ा में घुसपैठ का बड़ा प्रयास विफल, पांच आतंकवादी ढेर, एक जवान शहीद

श्रीनगर 24 सितंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के कुपवाडा जिले के तंगधार क्षेत्र में सीमा रेखा के निकट पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की ओर से मुस्तैद सुरक्षा बलों ने घुसपैठ का बड़ा प्रयास विफल कर दिया। इस दौरान हुई मुठभेड में पांच आतंकवादी ढेर हो गए और सेना का जवान भी शहीद हुआ है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने सोमवार को ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि मुस्तैद सैनिकों को इस बात का आभास हुआ कि रविवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरफ से आतंकवादियों का एक गुट भारतीय सीमा में प्रवेश करने की फिराक में है। सैनिकों ने जब आतंकवादियों को चुनौती दी और आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तो उन्होंने स्वचालित हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।

प्रवक्ता ने बताया कि उस समय आतंकवादी इलाके से बच निकले लेकिन बाद में सघन तलाश और खोज अभियान चलाया गया जिससे आतंकवादियों का पता चल गया। इसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग हुई। शुरुआती फायरिंग में दो आतंकवादी मारे गए।”

कर्नल कालिया ने बताया कि अंधेरा हो जाने की वजह से रविवार रात को अभियान रोक दिया गया और सोमवार सुबह फिर से आतंकवादियों की तलाश में सेना जुट गयी।

इसके बाद सोमवार को आतंकवादियों के बारे में फिर पता चला और फायरिंग में तीन और घुसपैठियों को जवानों ने मार गिराया। इस मुठभेड में “एक जवान भी शहीद हुआ है।”

उन्होंने बताया कि रिपोर्ट मिलने तक सघन खोज अभियान जारी है।

प्रवक्ता ने बताया कि बर्फबारी शुरू होने से पहले रास्ता बंद न हो जाए इसलिए बड़ी संख्या में घुसपैठिए लाँच पैड पर भारत में घुसने के इंतजार में हैं।

मिश्रा.श्रवण

वार्ता

image