Friday, Mar 29 2024 | Time 21:27 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए क्वारंटीन सेंटरों में सुविधाओं का आभाव: हृदयेश

ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए क्वारंटीन सेंटरों में सुविधाओं का आभाव: हृदयेश

हल्द्वानी 20 मई (वार्ता) उत्तराखंड में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डाॅ. इंदिरा ह्दयेश ने बुधवार

प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक विद्यालयों में बनाए गए अधिकांश क्वारंटीन सेन्टरों में बिजली, पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाऐं का अभाव हैं और प्रदेश सरकार की लापरवाही के कारण ही इन क्वारंटीन सेन्टरों में आये प्रवासी बीमार पड़ रहे हैं।

डॉ. हृदयेश ने कहा कि प्रदेश के ग्राम प्रधान भी काफी परेशान हैं क्योंकि उन्हें ग्राम सभा में प्रवासियों को क्वारंटाइन करने से लेकर उनके भोजन का प्रबंध भी करना पड़ रहा है और इस कार्य में ग्राम प्रधानों को प्रदेश सरकार से किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिल रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक विद्यालयों में प्रवासियों को क्वारंटीन किया जा रहा है और उनके भोजन की व्यवस्था उनके रिश्तेदारों को करने के लिए कहा जा रहा है जबकि नियमानुसार क्वारंटीन किये गये लोगों को भोजन समेत सभी तरह की सुविधाऐं प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जानी चाहिए।

प्रतिपक्ष नेता ने कहा कि प्रदेश सरकार को तत्काल सभी क्वारंटीन सेन्टरों में भोजन एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की उचित व्यवस्था करने के साथ ही सभी प्रवासियों के खाते में कम से कम पांच हजार रुपये की धनराशि जमा करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस संकटकाल में यदि प्रदेश सरकार ने प्रवासियों के प्रति उदासीनता बरती गई तो कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को मजबूरन सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा।

सं. उप्रेती

वार्ता

More News
कांग्रेस ने की भाजपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने की मांग

कांग्रेस ने की भाजपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने की मांग

29 Mar 2024 | 8:21 PM

देहरादून, 29 मार्च (वार्ता) उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने टिहरी संसदीय क्षेत्र की भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी पर झूठा शपथ पत्र देने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को उनके नामांकन को निरस्त करने की मांग की है।

see more..
शाह छह अप्रैल को असम के दौरे पर

शाह छह अप्रैल को असम के दौरे पर

29 Mar 2024 | 8:10 PM

गुवाहाटी, 29 मार्च (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए छह अप्रैल को असम का दौरा करेंगे।

see more..
image