Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:45 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


लखीमपुर खीरी में नहर में नहाने गए दो सगे भाईयों समेत तीन डूबे

लखीमपुर खीरी में नहर में नहाने गए दो सगे भाईयों समेत तीन डूबे

लखीमपुर खीरी, 09 जून(वार्ता) उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी के बिजुआ क्षेत्र में नहर में नहाने गये दो सगे भाईयों समेत तीन की डूबकर मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि बिजुआ क्षेत्र के भानपुर गांव निवासी मोहित अवस्थी की बहिन का देवर कुछ रिश्तेदारों के साथ ढकेरवा इलाके के लखाई गांव से आया हुआ था। सोमवार शाम को वह अपने मौसा ढखेरवा निवासी कैलाश के घर गया और वहा से शारद नहर में नहाने चले गये।

उन्होंने बताया कि कैलाश अपने बेटे छोटू(13), मोहित और उसका छोटा भाई सुमित के साथ शारदा नहर तट पर नहाने के लिए गए। नहाते हुए सभी लोग गहरे पानी में उतर गए और तेज धार होने के कारण डूबने लगे।

सूत्राें ने बताया कि डूबता देख कर कैलाश उन्हें बचाने के लिए नदी में उतरे। उन्होंने मोहित के दो रिश्तेदारों को गहरे पानी से निकाल कर कम पानी में फेंक दिया। इस बीच उनका बेटा छोट , मोहित और उसका छोटा भाई सुमित गहरे पानी में डूब गये ।

गोताखोंरो की मदद से सोमवार देर रात मोहित और छोटू का शव बरामद हुआ जबकि सुमित की तलाश अब भी जारी है।

सं भंडारी

वार्ता

image