Saturday, Apr 20 2024 | Time 01:53 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


इलाहाबाद बैंक से लाखों की लूट

इलाहाबाद बैंक से लाखों की लूट

डालटनगंज 22 मई (वार्ता) झारखंड के पलामू जिले में छत्तरपुर थाना क्षेत्र के मसिहानी स्थित इलाहबाद बैंक की शाखा से नकाबपोश अपराधियों ने आज दिनदहाड़े ढाई लाख रुपये लूट लिये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि छह-सात की संख्या में नकाबपोश अपराधी बैंक की शाखा में आये और हथियार के बल पर कैशियर हरिश्वर तिवारी एवं शाखा प्रबंधक रोमन टुपी को कब्जे में लेकर कैश काउंटर पर से ढाई लाख रुपये लूटकर फरार हो गये।

सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे छत्तरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) शंभू सिंह, थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। लुटेरों की पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

एसडीपीओ ने बताया कि लुटेरों को पकड़ने के लिए बिहार के सीमावर्ती इलाकों में जांच अभियान तेज कर दिया गया है। घटना के समय बैंक में कोई ग्राहक मौजूद नहीं था। कोई बैंककर्मी घायल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की पहचान की जा रही है। लुटेरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सं सूरज सतीश

वार्ता

More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image