Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:31 Hrs(IST)
image
खेल


लक्ष्य एशियाई जूनियर बैडमिंटन के फाइनल में

लक्ष्य एशियाई जूनियर बैडमिंटन के फाइनल में

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (वार्ता) छठी सीड भारत के लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथी सीड इंडोनेशिया के इखसान लियोनार्डो इमानुएल रुमबे को सेमीफाइनल में लगातार गेमों में 21-7, 21-14 से शिकस्त देकर जकार्ता में खेली जा रही एशियाई जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है।

लक्ष्य ने क्वार्टर फाइनल में दूसरी सीड ली शीफेंग को मात देकर सेमीफाइनल में कदम रखा था। वह फाइनल में टॉप सीड थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसरन के खिलाफ उतरेंगे जिन्होंने तीसरी सीड चीन के यूपेंग बेई को 21-14, 21-12 से मात दी।

सेमीफाइनल जीतने के बाद लक्ष्य ने कहा, “फाइनल में पहुंचना सुकून की बात है। मैं जिस तरह से खेल रहा हूं उससे खुश हूं । मेरी कोशिश अपने इसी प्रदर्शन को फाइनल में बरकरार रखने की है।”

मैच में लक्ष्य का पलड़ा भारी था और कोर्ट पर मौजूद दर्शक भी उन्हीं का समर्थन कर रहे थे। वह बेहद फुर्ती के साथ खेल रहे थे और जिस भी तरह के शॉट उनके पास आ रहे थे वो उनका माकूल जबाव दे रहे थे। लक्ष्य ने अच्छी-खासी बढ़त लेकर खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था तभी रुमबे ने कुछ अंक अपने हिस्से में डाले।

मैच 40 मिनट तक चला। लक्ष्य को पहला गेम जीतने में 20 मिनट लगे। दूसरे गेम में रुमबे ने पहले गेम की अपेक्षा अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने हमेशा से उन पर कम से कम तीन अंकों की बढ़त बनाए रखी। इससे उन्हें फायदा हुआ और वह आसानी से इंडोनेशियाई खिलाड़ी को मात देने में सफल हो सके।

लक्ष्य अपने करियर में थाईलैंड के खिलाड़ी से पहली बार भिड़ेंगे। फाइनल के बारे में उन्होंने कहा,“मैंने उनका सामना पहले कभी नहीं किया है, लेकिन मेरी कोशिश होगी कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ कर सकूं।” फाइनल का परिणाम चाहे जो हो, एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप में कांस्य जीतने वाले लक्ष्य इस बार अपने पदक का रंग बदल कर ही लौटेंगे।

इसी के साथ 18 साल का उत्तराखंड का यह खिलाड़ी गौतम ठक्कर (स्वर्ण-1965), प्रणव चोपड़ा/प्राजक्ता सावंत (कांस्य-2009), समीर वर्मा (रजत-2011) और पी.वी. सिंधू (कांस्य-2011) और (स्वर्ण-2012), समीर वर्मा (कांस्य)2012 की फेहरिस्त में शामिल हो जाएगा।

राज

वार्ता

More News
आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

24 Apr 2024 | 11:39 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता)ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों की दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को चार रन से हरा दिया है।

see more..
सीएसके को सही लय की तलाश है: फ्लेमिंग

सीएसके को सही लय की तलाश है: फ्लेमिंग

24 Apr 2024 | 9:39 PM

चेन्नई 24 अप्रैल (वार्ता) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि खिलाड़ियों को सही लय की तलाश है।

see more..
उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

24 Apr 2024 | 9:35 PM

दुबई, 24 अप्रैल (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को दिग्गज धावक उसेन बोल्ट को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने की घोषणा की।

see more..
दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य

24 Apr 2024 | 9:29 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) कप्तान ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image