Tuesday, Apr 23 2024 | Time 22:21 Hrs(IST)
image
खेल


लक्ष्य ने 53 साल बाद स्वर्ण जीत रचा इतिहास, बाई देगा 10 लाख

लक्ष्य ने 53 साल बाद स्वर्ण जीत रचा इतिहास, बाई देगा 10 लाख

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (वार्ता) छठी सीड भारत के लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप सीड थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसरन को रविवार को लगातार गेमों में 21-19, 21-18 से शिकस्त देकर इंडोनेशिया के जकार्ता में एशियाई जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।

लक्ष्य ने क्वार्टर फाइनल में दूसरी सीड ली शीफेंग को मात दी थी और फाइनल में उन्होंने शीर्ष वरीय खिलाड़ी को 46 मिनट में हरा दिया। लक्ष्य की इस उपलब्धि के लिए भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने उन्हें 10 लाख रुपये पुरस्कार राशि की घोषणा की है।

उत्तराखंड के 18 साल के लक्ष्य 1965 में गौतम ठक्कर के स्वर्ण जीतने के 53 साल बाद स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए। प्रतिभावान खिलाड़ी लक्ष्य इसी के साथ ही इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों गौतम ठक्कर (स्वर्ण-1965), प्रणव चोपड़ा/प्राजक्ता सावंत (कांस्य-2009), समीर वर्मा (रजत-2011) और पी.वी. सिंधू (कांस्य-2011) और (स्वर्ण-2012), समीर वर्मा (कांस्य)2012 की श्रेणी में शामिल हो गए।

लक्ष्य का अपने करियर में थाईलैंड के खिलाड़ी से पहली बार मुकाबला था और उन्होंने नजदीकी मुकाबले में जीत हासिल कर अपने पदक का रंग बदल दिया। इससे पहले उन्होंने एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था।

 

More News
श्रीजा अकुला ने करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व टेटे रैंकिंग हासिल की

श्रीजा अकुला ने करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व टेटे रैंकिंग हासिल की

23 Apr 2024 | 8:00 PM

लुसाने 23 अप्रैल (वार्ता) श्रीजा अकुला अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) रैंकिंग में एक स्थान का छलांग लगाते हुए मंगलवार को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 38वीं रैंक हासिल की है। इसी के साथ वह शीर्ष रैंकिंग वाली भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गईं।

see more..
चमारी अटापट्टू एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंची

चमारी अटापट्टू एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंची

23 Apr 2024 | 7:35 PM

दुबई 23 अप्रैल (वार्ता) पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 195 रनों रिकार्डो वाली पारी खेलने वाली श्रीलंका महिला टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू आईसीसी की महिला एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है।

see more..
image