Tuesday, Jan 14 2025 | Time 00:58 Hrs(IST)
image
खेल


लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु बने सैयद मोदी बैंडमिंटन के नये चैंपियन

लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु बने सैयद मोदी बैंडमिंटन के नये चैंपियन

लखनऊ 01 दिसंबर (वार्ता) दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने से चूके लक्ष्य सेन ने रविवार को यहां सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में क्रमश: महिला एवं पुरुष एकल का खिताब अपने नाम कर लिया।

बाबू बनारसी दास स्पोर्टस अकादमी के इंडाेर स्टेडियम में आज दो लाख दस हजार अमेरिकी डालर इनामी राशि वाली चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले खेले गये जिसमें लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु से पहले महिला युगल का खिताब दूसरी वरीयता प्राप्त त्रिशा जौली और गायत्री गोपीचंद ने जीता हालांकि मिश्रित युगल और पुरुष युगल का खिताब जीतने से भारतीय जोड़ियां चूक गयीं।

टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त लक्ष्य ने सिंगापुर के चौथी वरीय जिया हेंग जैसन को सीधे गेम में 21-6,21-7 से हरा कर पहली बार सैयद मोदी बैडमिंटन का खिताब अपने नाम किया है। लक्ष्य को पहला गेम जीतने में मात्र 12 मिनट लगे जबकि दूसरे गेम में उन्होने 16 मिनट में अपने नाम किया।

इससे पहले शीर्ष वरीय स्टार शटलर पीवी सिंधु ने चीन की वू लुओ यू को सीधे गेम में 21-14,21-16 से हरा कर तीसरी बार सैयद मोदी बैडमिंटन का खिताब जीता। सिंधु ने चिर परिचित आक्रामक शैली में खेल की शुरुआत की और शानदार स्मैश और ड्राप से प्रतिद्धंदी को असहज करने में सफलता हासिल की। हालांकि गैर वरीय यू ने सिंधु का दिलेरी से सामना किया मगर 47 मिनट तक चले मैच में सिंधु के अनुभव के आगे उन्होने घुटने टेक दिये।

उधर, त्रिशा जौली और गायत्री गोपीचंद की दूसरी वरीय भारतीय जोड़ी ने 41 मिनट तक चले मैच में चीन की बाओ ली जिंग और ली कियान की जोड़ी को 21-18,21-11 से हरा कर महिला युगल का खिताब अपने नाम किया।

मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला और तनीषा क्रैस्टो की गैर वरीय भारतीय जोड़ी एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में छठी वरीय थाइलैंड की डी.पुवारानुक्रोह व सुपिसारा पेवसम्प्रान की जोड़ी से 21-18,14-21,8-21से हार गयी। इसी तरह पुरुष युगल में भारत के साई प्रतीक व पृथ्वी कृष्णामूर्ति के.राय की जोड़ी भी चीन के हुआंग डी व लियू यांग की जोड़ी से 14-21, 21-19,71-21 से हार कर रनर अप बनी।

प्रदीप

वार्ता

More News
खेल मंत्री ने वॉलीबॉल टीम से लिया गोल्ड का वादा

खेल मंत्री ने वॉलीबॉल टीम से लिया गोल्ड का वादा

13 Jan 2025 | 11:15 PM

रुद्रपुर/नैनीताल, 13 जनवरी (वार्ता) उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को मनोज सरकार स्टेडियम के औचक दौरे पर पहुंची और खिलाड़ियों से बात की।

see more..
जोश और उत्साह के साथ खो खो विश्वकप का आगाज

जोश और उत्साह के साथ खो खो विश्वकप का आगाज

13 Jan 2025 | 11:07 PM

नयी दिल्ली 13 जनवरी (वार्ता) रंग बिरंगी रोशनी, जोश, उत्साह पारंपरिक लोक नृत्य, संगीत और बैंड बाजे की राष्ट्रीय धुन के साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को मशाल प्रज्ज्वलित कर "प्रथम खो खो विश्व कप चैंपियनशिप" का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह दिन खेलों के इतिहास में भारत के नाम दर्ज हो गया है।

see more..
जोश व उत्साह के बीच हुआ खो-खो विश्वकप का उद्घाटन

जोश व उत्साह के बीच हुआ खो-खो विश्वकप का उद्घाटन

13 Jan 2025 | 10:44 PM

नयी दिल्ली 13 जनवरी (वार्ता) रंग बिरंगी रोशनी, जोश, उत्साह पारंपरिक लोक नृत्य, संगीत और बैंड बाजे की राष्ट्रीय धुन के साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मशाल जलाकर सोमवार को पहले विश्व कप का उद्घाटन किया।

see more..
खिलाड़ियों को बेहतर प्रोत्साहन देने के लिए कृत संकल्पः सिंह

खिलाड़ियों को बेहतर प्रोत्साहन देने के लिए कृत संकल्पः सिंह

13 Jan 2025 | 9:10 PM

शिमला/सोलन, 13 जनवरी (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य में विभिन्न स्थानों पर आवश्यकतानुसार खेल स्टेडियम निर्मित कर रही है ताकि स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा तराशने के लिए उचित मंच मिल सके।

see more..
image