Wednesday, Apr 24 2024 | Time 16:38 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


ललन सिंह ने मंत्री और परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दिया

ललन सिंह ने मंत्री और परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दिया

पटना 27 मई वार्ता बिहार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने लोकसभा का सदस्य चुने जाने के बाद आज मंत्री पद और विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया ।

श्री सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात कर मंत्रिमंडल से इस्तीफा का पत्र उन्हें सौंप दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने श्री सिंह के त्यागपत्र को स्वीकार करने की अनुशंसा राज्यपाल को भेज दी।

इससे पहले श्री सिंह ने बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारूण रशीद से मिलकर उन्हें परिषद की सदस्यता से संबंधित अपना इस्तीफा सौंप दिया था । श्री सिंह वर्ष 2014 में विधान परिषद के सदस्य मनोनीत किए गए थे । उनका कार्यकाल 2020 तक था।

उल्लेखनीय है कि श्री सिंह इस बार के लोकसभा चुनाव में मुंगेर संसदीय क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की टिकट पर विजयी हुए हैं ।

शिवा उपाध्याय

वार्ता

image