Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:00 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


लालजी टंडन ने सीमांचल एक्सप्रेस हादसे पर जताया दुख

लालजी टंडन ने सीमांचल एक्सप्रेस हादसे पर जताया दुख

पटना 03 फरवरी (वार्ता) बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने वैशाली जिले में पूर्व.मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन के निकट आज सुबह तीन बजकर 58 मिनट पर जोगबनी से नयी दिल्ली के आनंदविहार टर्मिनल जा रही सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटना पर गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की।

श्री टंडन ने इस ट्रेन दुर्घटना में मृत लोगों की आत्मा को चिरशांति तथा उनके शोकसंतप्त परिजनों को धैर्य-धारण की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने रेल हादसे में घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

राज्यपाल ने विश्वास व्यक्त किया है कि स्थानीय प्रशासन और रेल प्रशासन मिलकर तत्परतापूर्वक राहत एवं बचाव कार्य संचालित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि बिहार के वैशाली जिले में पूर्व-मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन के निकट आज सुबह तीन बजकर 58 मिनट पर जोगबनी से नयी दिल्ली के आनंदविहार टर्मिनल जा रही सीमांचल एक्सप्रेस के नौ डिब्बों के पटरी से उतरने से जहां सात लोगों की मौत हो गई वहीं 29 अन्य घायल हो गयेए जिनमें से दो की स्थिति गंभीर है।

सूरज

वार्ता

image