Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:16 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


लालजी टंडन ने मकर संक्रांति की दी शुभकामना

लालजी टंडन ने मकर संक्रांति की दी शुभकामना

पटना 13 जनवरी (वार्ता) बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने ‘मकर संक्रांति’ के पावन पर्व के अवसर पर राज्य और देश के लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

श्री टंडन ने आज यहां अपने शुभ-संदेश में कहा है कि सूर्योपासना से जुड़ा यह पावन पर्व प्रकृति के साथ मनुष्य की सहचरता, अंतरंगता और प्रेम-भाव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न भागों में भिन्न-भिन्न नामों से आयोजित होनेवाला ‘मकर संक्रांति’ का पावन पर्व भक्ति साधना और उमंग का त्योहार तो है ही, यह हमारी कृषक संस्कृति में व्याप्त सहयोग, सद्भावना, देशप्रेम और उत्साह के प्रकटीकरण का भी लोक उत्सव है।

राज्यपाल ने ‘मकर संक्रांति’ तथा इससे जुड़े सभी लोकपर्वों लोहड़ी, पोंगल, सकरात के सुअवसर पर बिहारवासियों एवं देशवासियों को बधाई और मंगलकामनाएं दी है।

सूरज

वार्ता

image