Friday, Apr 19 2024 | Time 14:54 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


लालजी टंडन मध्यप्रदेश में पहला स्वतंत्रता दिवस मनायेंगे

लालजी टंडन मध्यप्रदेश में पहला स्वतंत्रता दिवस मनायेंगे

भोपाल, 10 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन प्रदेश में अपना पहला स्वतंत्रता दिवस यहां राजभवन में मनायेंगे और सुबह 8 बजे राजभवन में ध्वजारोहण करेंगे।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार राजभवन द्वारा इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के दौरान 13 से 16 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सभी कार्यक्रम राज्यपाल श्री टंडन के सानिध्य में राजभवन में सम्पन्न होंगे। इसमें बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैंड प्रस्तुतियाँ और कवि सम्मेलन होगा। इस दिन का खास सुयोग यह भी है कि राज्यपाल श्री टंडन का प्रदेश में पहला स्वतंत्रता दिवस होने के साथ-साथ रक्षाबंधन पर्व भी इसी दिन है।

राजभवन 13 से 16 अगस्त तक शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक आमजन के लिये खुला रहेगा। केवल 15 अगस्त को राजभवन में शाम 8 बजे से प्रवेश मिलेगा। इस दौरान नागरिक राजभवन की भव्य विद्युत सज्जा और स्वतंत्रता संघर्ष पर आधारित प्रदर्शनी देख सकेंगे। राजभवन आने वालों को 13 अगस्त की शाम 7 बजे से राजभवन में रहने वाले परिवारों के बच्चे, कुम्हारपुरा स्थित राजभवन स्कूल के बच्चे, एवं शासकीय कमला नेहरू स्कूल के बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देखने को मिलेंगी। राजभवन में गांधी जी की 150वीं जयंती पर केन्द्रित विशेष नाट्य प्रस्तुति भी होगी।



स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या बुधवार 14 अगस्त को राजभवन में शाम 6 बजे से पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियों को समर्पित कवि सम्मेलन होगा। कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास के साथ वसीम बरेलवी, अतुल कनक, वेद प्रकाश, अंकिता सिंह और रमेश कुमार रचना पाठ करेंगे।



राजभवन में गणमान्य नागरिकों का स्वागत समारोह शाम 5 बजे होगा। कार्यक्रम में राज्यपाल श्री टंडन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान करेंगे एवं अतिथियों से मुलाकात करेंगे।



राज्यपाल लालजी टंडन प्रतिभाओं को प्रोत्साहनदिये जाने में विश्वास रखते हैं। उनका मानना है कि बच्चों में राष्ट्रभक्ति, सेवा, समर्पणऔर अनुशासन के संस्कार बचपन में ही रोपित किए जाना चाहिए। शौर्य स्मारक पर 16 अगस्त को शाम 5 बजे से लगभग 12 स्कूलों के 800 बच्चों के साथ पुलिस बैंड एवं सशस्त्र सेना बल का बैंड अपनी प्रस्तुति देगा। प्रस्तुतियाँ राष्ट्रीय गीतों पर आधारित होंगी। उल्लेखनीय है कि राजभवन में विगत दो माह से प्रत्येक शनिवार को ये बच्चे मध्यप्रदेश पुलिस बैंड से प्रशिक्षण प्राप्त करने आते हैं।

image