Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:54 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेगें लालजी टंडन

पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेगें लालजी टंडन

उज्जैन, 01 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन उज्जैन में महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेगें।

अाधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश के राज्यपाल श्री टंडन 2 दिसंबर को महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षान्त समारोह की अध्यक्षता करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी होंगे और कार्यक्रम में सारस्वत अतिथि के रूप में नागपुर की पूर्व कुलपति कवि कुलगुरू कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय की प्रो. उमा वैद्य रहेंगी।

श्री टंडन अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रात: साढे दस बजे इन्दौर से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 11 बजे यहाँ पहुँचेंगे और सर्किट हाऊस से महाकाल मन्दिर जायेंगे तथा भगवान महाकालेश्वर के दर्शन करेंगे। इसके बाद श्री टंडन सर्किट हाऊस में विश्राम करने के बाद महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में शामिल होंगे और कार्यक्रम के समापन के बाद शाम को हेलीकॉप्टर से भोपाल रवाना होंगे।

सं विश्वकर्मा

वार्ता

image