Wednesday, Apr 24 2024 | Time 16:32 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


लालू फिर बाबाओं के चक्कर में : सुशील

लालू फिर बाबाओं के चक्कर में : सुशील

पटना 04 जनवरी (वार्ता) बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार माेदी ने स्वामी श्रद्धानंद के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधानमंडल दल की नेता राबड़ी देवी से मुलाकात को लकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह एक बार फिर बाबाओं के चक्कर में पड़ गए है और उन्हें न्यायालय और जनता की अदालत पर भरोसा नहीं रह गया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया कि श्री यादव को न जनता की अदालत और न ही न्यायपालिका पर भरोसा है इसलिए हमेशा तांत्रिकों-बाबाओं के सम्पर्क में रहते हैं। उन्होंने कहा कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद प्रमुख ने आधी सजा भी जेल में नहीं काटी इसलिए न्यायालय ने जमानत की अर्जी खारिज कर दी।

श्री मोदी ने कहा कि श्री यादव की पार्टी के अनुभवहीन वंशवादी उत्तराधिकारियों को जनता ने लगातार दो चुनावों में नकार दिया। उन्होंने कहा कि वे तांत्रिक से पूछ कर कुर्ते का रंग तय करते हैं लेकिन यह नहीं पूछते कि किसी गरीब को कुली-चपरासी की नौकरी देने के बदले उसकी जमीन लिखानी चाहिए या नहीं।

सूरज शिवा

जारी (वार्ता)

image