Friday, Mar 29 2024 | Time 19:21 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


झारखंड उच्च न्यायालय में लालू की याचिका पर सुनवाई टली

झारखंड उच्च न्यायालय में लालू की याचिका पर सुनवाई टली

रांची, 28 अगस्त (वार्ता) झारखंड उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को बहुचर्चित चारा घोटाला के एक मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 11 सितंबर की तिथि निर्धारित की है।

न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत में चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से उनके वकील के स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी दी गई। साथ ही मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख देने का आग्रह किया गया। इसके बाद अदालत ने मामले में सुनवाई के लिए 11 सितंबर की तारीख तय की।

उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय में श्री यादव की ओर से चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में जमानत के लिए याचिका दाखिल की गई है। याचिका में लालू प्रसाद यादव की ओर से आधी सजा काट लेने का हवाला दिया गया है। सीबीआई की अदालत ने मामले में श्री यादव को पांच वर्ष की सजा सुनाई थी।

सं.सतीश सूरज

वार्ता

image