Tuesday, Feb 11 2025 | Time 10:42 Hrs(IST)
image
भारत


नौकरी के बदले जमीन घोटाला:राबड़ी व उनकी बेटियों को मिली अंतरिम जमानत

नौकरी के बदले जमीन घोटाला:राबड़ी व उनकी बेटियों को मिली अंतरिम जमानत

नयी दिल्ली, 09 फरवरी (वार्ता) दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी बेटियों मीसा भारती एवं हेमा यादव को 28 फरवरी तक अंतरिम जमानत प्रदान की।

विशेष एमपी/एमएलए मामले के न्यायाधीश विशाल गोगने ने सुनवाई के बाद कहा, “आवेदक/आरोपी राबड़ी देवी (ए-2), मीसा भारती (ए-5), हेमा यादव (ए-6) और हृदयानंद चौधरी (ए-7) को एक लाख रुपये की व्यक्तिगत मुचलके जमा करने पर अगली तारीख तक अंतरिम जमानत स्वीकार किया जाता है।”

न्यायाधीश ने निर्देश दिया कि शिकायत की एक प्रति और साथ के दस्तावेज आरोपी नंबर 1 से 7 को प्रदान किए जाएं।

मामले में दस्तावेजों की जांच और आरोपी नंबर 2, 5, 6 और 7 के जमानत आवेदनों के साथ-साथ आरोपी नंबर 1 की पहले से दायर जमानत याचिका पर अगली तारीख पर विचार किया जाएगा।

श्रीमती राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव और हृदयानंद चौधरी के वकील ने नियमित जमानत के लिए आवेदन दिया है।

प्रवर्तन निदेशालय के सरकारी वकील ने जमानत याचिकाओं पर जवाब दाखिल करने के लिए संक्षिप्त स्थगन की मांग की।

प्रवर्तन निदेशालय के वकील ने कहा कि जांच के दौरान आवेदकों/आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया था, लेकिन किसी भी प्रासंगिक पर्यवेक्षण परिस्थितियों को रिकॉर्ड में लाने के लिए जवाब दायर करने की आवश्यकता है।

आरोपी श्रीमती राबड़ी और अन्य के वकील ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से जवाब दाखिल करने की आवश्यकता अनावश्यक है क्योंकि जांच के दौरान गिरफ्तार नहीं होने के कारण आरोपी माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार जमानत के हकदार हैं।

अदालत ने कहा कि ईडी की मौजूदा जांच से पता चलता है कि जांच एजेंसी ने हिरासत में जांच की मांग करने या गवाहों को कथित धमकी या जबरदस्ती के आधार पर आवेदकों/आरोपियों की गिरफ्तारी करना जरूरी नहीं समझा। इस परिदृश्य में, वर्तमान में उन्हें हिरासत में लिए जाने का कोई आधार नहीं है।

जमानत आवेदनों के जवाब में हालांकि, ईडी की विशिष्ट याचिका को ध्यान में रखते हुए, जवाब दायर होने के बाद आवेदन पर फैसला किया जाएगा। तब तक आवेदकों/आरोपियों को अंतरिम जमानत स्वीकार किया जाता है।

ईडी ने धनशोधन रोकथाम (पीएमएलए) के प्रावधानों के अंतर्गत जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ रेलवे भूमि घोटाला मामले में आरोप पत्र दायर किया और 27 जनवरी को संज्ञान लेने के बाद अदालत ने आरोपियों के खिलाफ अदालत में पेश होने के लिए समन जारी किया।

अदालत ने कारोबारी अमित कत्याल के खिलाफ भी पेशी वारंट जारी किया है जिसे ईडी ने पिछले वर्ष नवंबर में गिरफ्तार किया था और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में है।

यादव परिवार के करीबी सहयोगी बताए जा रहे अमित कत्याल, रेलवे कर्मचारी हृदयानंद चौधरी और दो कंपनियों ए के इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड और एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक शारिकुल बारी के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं।

गौरतलब है कि 2004 और 2009 के बीच, लोगों को भारतीय रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में समूह ‘डी’ पदों पर नियुक्त किया गया था, कथित रूप से तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और ए के इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के परिवार के सदस्यों को रिश्वत के रूप में अपनी जमीन हस्तांतरित करने के बदले में यह नौकरी दी गयी थी।

अभय.संजय

वार्ता

More News
रणवीर इलाहबादिया व अन्य के खिलाफ कराई शिकायत दर्ज

रणवीर इलाहबादिया व अन्य के खिलाफ कराई शिकायत दर्ज

10 Feb 2025 | 11:39 PM

नयी दिल्ली 10 फरवरी (वार्ता) उच्चतम न्यायालय के एक वकील ने सोमवार को दिल्ली की साइबर पुलिस में यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहबादिया, स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना और अन्य के खिलाफ एक रियलिटी शो में ‘करीबी पारिवारिक रिश्तों के लिए अश्लील संदर्भ’ देने के लिए शिकायत दर्ज कराई।

see more..
दलितों, अल्पसंख्यों का वोट नहीं मिलने से हारी कांग्रेसः यादव

दलितों, अल्पसंख्यों का वोट नहीं मिलने से हारी कांग्रेसः यादव

10 Feb 2025 | 11:18 PM

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (वार्ता) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की है और कहा है कि भले ही कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनावों में मेहनत का लाभ नहीं मिला है, लेकिन सभी प्रत्याशियों तथा कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत की थी तथा उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर गर्व है।

see more..
नयी तकनीक पर आधारित प्रोटाइप रिग का एम्स में उद्घाटन

नयी तकनीक पर आधारित प्रोटाइप रिग का एम्स में उद्घाटन

10 Feb 2025 | 11:11 PM

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (वार्ता) केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोमवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एक स्वचालित बायोमेडिकल अपशिष्ट रूपांतरण रिग का शुभारंभ किया, जो रक्त, मूत्र, थूक और प्रयोगशाला के डिस्पोजेबल जैसे रोगजनक बायोमेडिकल कचरे को कीटाणुरहित कर उन्हें मिट्टी में मिलाने वाले पदार्थों में बदल सकता है।

see more..
वैश्विक चुनौतियों के समाधान के लिए भारत के साथ जुड़ें वैश्विक मूल उपकरण निर्माता: राजनाथ

वैश्विक चुनौतियों के समाधान के लिए भारत के साथ जुड़ें वैश्विक मूल उपकरण निर्माता: राजनाथ

10 Feb 2025 | 7:37 PM

बेंगलुरू 10 फरवरी (वार्ता) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैश्विक मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) को व्यापक भारतीय रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र के अवसरों का इस्तेमाल करने और मौजूदा अस्थिर भू-राजनीतिक परिदृश्य के कारण उभर रही चुनौतियों के समाधान और उपाय खोजने के लिए आमंत्रित किया है।

see more..
image